भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अपनी गेंदबाजी के साथ ही अपने मजेदार अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। उन्हें अकसर ही ऐसा कुछ करते देखा जाता है जिससे उनके फैंस की हंसी नहीं रुकती। एक बार फिर से चहल की एक छोटी बच्ची के साथ ऐसी वीडियो वायरल हो रही है जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है।दरअसल, राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से युजवेंद्र चहल की एक वीडियो साझा की है। इस वीडियो में वो एक छोटी बच्ची के साथ नजर आ रहे हैं। वो उस बच्ची के सामने लॉलीपॉप खाते और उसे चिढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं। वो उसे लॉलीपॉप देने के लिए हाथ बढ़ाते हैं लेकिन फिर से हाथ वापस खींच लेते हैं उससे मजे लेने लगते हैं। राजस्थान रॉयल्स ने वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा,अगर अपने अदंर के बच्चे को कभी ना मरने देना एक वीडियो होता तो। View this post on Instagram Instagram Postचहल की इस वीडियो पर फैंस कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और काफी मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। उनके फैन उन्हें लॉलीपॉप चोर कह कर भी बुला रहे हैं। उनके एक फैन ने लिखा कि बच्चा मन ही मन सोच रहा होगा कि अंकल लॉलीपॉप नहीं दे रहे। वहीं एक दूसरे फैन ने कमेंट किया कि चहल कुछ भी कर सकते हैं, बच्चा चहल भाई से पूरी तरह से थक चुका है।बता दें, चहल इस वक्त वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं। उनकी पत्नी धनश्री ने भी हाल ही में अपने पति को सपोर्ट करने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने का पोस्ट डाला था। वर्ल्ड कप में भारत के अभ्यास मैच खत्म हो चुके हैं। भारत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में अपना पहला मुकाबला खेलेगा। फैंस इस बात को जानने के लिए काफी उत्सुक हैं कि चहल इस मुकबले में प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे कि नहीं।