Fan comment for Yuzvendra Chahal on viral video: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की लाइफ में पिछले कुछ महीनों से सब ठीक नहीं चल रहा है। साल 2025 की शुरुआत में चहल और उनकी पत्नी धनश्री ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया से अनफॉलो कर दिया था। युजवेंद्र चहल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से धनश्री वर्मा की सभी तस्वीरें भी डिलीट कर दी हैं। इसके बाद से तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी हुई हैं। हालांकि, दोनों ने सार्वजनिक रूप से तलाक के बारे में कुछ भी नहीं कहा है।ऐसे में यह कहना मुश्किल हो जाता है कि दोनों तलाक लेंगे या नहीं, क्योंकि साल 2022 में भी धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के तलाक की खबरें आई थीं। उस समय धनश्री वर्मा ने अपने नाम से 'चहल' सरनेम हटाया था। वहीं अब तलाक की खबरों के बीच इस बीच युजवेंद्र चहल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। युजवेंद्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर कमेंट कर एक फैन ने उनके लिए खास बात कही है।युजवेंद्र चहल बांद्रा में हुए स्पॉट युजवेंद्र चहल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में युजवेंद्र चहल कैमरा पर्सन से घिरे हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो बांद्रा का है। फैंस अपने फेवरेट क्रिकेटर के वीडियो पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं। हर कोई उन्हें मोटिवेट कर रहा है जिससे उनकी पर्सनल लाइफ का असर प्रोफेशनल लाइफ पर ना पड़े और वह आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करें। View this post on Instagram Instagram Postइसी बीच एक फैन ने युजवेंद्र चहल के वायरल वीडियो पर कमेंट कर लिखा, "सिंगल लाइफ मस्त होती है भाई,"। वहीं एक अन्य फैन ने कमेंट किया, "युजी भाई, सिंगल लाइफ गुड लाइफ, परेशान मत हो, मैं भी सिंगल हूं।"युजवेंद्र चहल के वायरल वीडियो पर फैन ने किया कमेंट (photo credit: instagram/instantbollywood)गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की खबरों के बाद से फैंस धनश्री को जमकर ट्रोल कर रहे हैं, जिसके चलते यूजी की पत्नी सोशल मीडिया पर बहुत कम ही एक्टिव नजर आ रही हैं।