Fans comment on Yuzvendra Chahal instagram post: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं। युजवेंद्र जैसे ही कोई पोस्ट शेयर करते हैं वह तुरंत चर्चा में आ जाती है। इसकी वजह है उनकी पर्सनल लाइफ। युजवेंद्र चहल की पर्सनल लाइफ में इस वक्त काफी उथल-पुथल मची हुई है, फैंस का कहना है कि धनश्री वर्मा ने युजी के क्रिकेट करियर को भी बर्बाद कर दिया है। युजवेंद्र चहल क्रिकेट में भी कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहे हैं। युजवेंद्र चहल काफी खुशमिजाज शख्सियत वाले शख्स हैं, वह अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भी फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं।लेकिन पिछले कुछ दिनों से युजवेंद्र चहल अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर ऐसी पोस्ट और शेयर कर रहे हैं जिसे देख लग रहा है कि वह काफी परेशान हैं, वहीं गौर करने वाली बात यह भी है कि यजुवेंद्र चहल ने 14 नवंबर के बाद से धनश्री वर्मा की किसी भी पोस्ट को ना ही लाइक किया है ना ही उस पर कमेंट किया है। इसी बीच युजवेंद्र चहल ने मंगलवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिस पर एक फैन ने युजी से शिकायत करते हुए धनश्री वर्मा के बारे में बड़ी बात कही है।धनश्री वर्मा पर भड़का फैनदरअसल बुधवार को युजवेंद्र चहल के फॉदर का बर्थडे था, इस खास मौके पर उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट शेयर कर पापा को बर्थडे विश किया। फैंस ने भी पोस्ट पर हजारों कमेंट कर युजी के फॉदर को बर्थडे की बधाई दी। View this post on Instagram Instagram Postवहीं इस पोस्ट पर धनश्री वर्मा से भी जुड़े कई कमेंट देखने को मिले। एक फैन ने कमेंट कर लिखा कि क्या बात है आपकी पोस्ट पर आपकी वाइफ ने आपके फादर को विश तक नहीं किया।युजवेंद्र चहल की पोस्ट पर फैन ने किया कमेंट (photo credit: instagram/yuzi_chahal23)गौरतलब है कि धनश्री पिछले काफी महीने से युजवेंद्र चहल की किसी भी पोस्ट पर कोई रिएक्ट नहीं कर रही हैं। धनश्री वर्मा के बर्थडे पर युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की थी, धनश्री वर्मा ने उस पोस्ट पर भी नॉर्मल सा रिएक्ट किया था। आईपीएल के दौरान भी धनश्री वर्मा ने चहल की किसी पोस्ट पर रिएक्ट नहीं किया था। जबकि धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है।