'बाबर आजम को टीम से भी हटाओ...',विराट कोहली से तुलना पर पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज का बड़ा बयान

India v Pakistan - ICC Men
India v Pakistan - ICC Men's T20 World Cup 2021 - Source: Getty

Zaheer Abbas On Comparison Between Babar Azam And Virat Kohli : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज जहीर अब्बास ने विराट कोहली और बाबर आजम के बीच तुलना को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली और बाबर आजम की कोई तुलना नहीं होनी चाहिए। जहीर अब्बास के मुताबिक विराट कोहली लगातार रन बनाते हैं, जबकि बाबर आजम के बल्ले से कभी-कभार ही रन निकले हैं। जहीर अब्बास ने कहा कि बाबर आजम ने भले ही कप्तानी छोड़ दी है लेकिन उन्हें टीम से भी ड्रॉप कर दिया जाना चाहिए।

Ad

बाबर आजम पिछले काफी समय से लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। उनकी कप्तानी में पाकिस्तान को वनडे वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा उनका खुद का प्रदर्शन भी काफी खराब रहा। हाल ही में संपन्न हुई बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में वो पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे। इसी वजह से उनकी काफी आलोचना की जा रही थी। इसी दबाव में आकर बाबर आजम ने सफेद गेंद प्रारूप में कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है।

Ad

बाबर आजम किसी भी मैच में रन नहीं बनाते हैं - जहीर अब्बास

वहीं जहीर अब्बास से जब एक इवेंट के दौरान बाबर आजम और विराट कोहली के बीच तुलना को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,

इन दोनों के बीच तुलना करने का कोई तुक ही नहीं बनता है। विराट कोहली हर एक मैच में रन बनाते हैं, जबकि बाबर आजम किसी भी मैच में रन नहीं बनाते हैं। तो आप कैसे इनकी तुलना कर सकते हैं। जो खिलाड़ी रन बनाता है, वो बड़ा प्लेयर है। बाबर आजम को टीम से भी ड्रॉप किया जाना चाहिए। वो हमारे मेन बल्लेबाज हैं और अगर रन नहीं बना रहे हैं तो फिर टीम से बाहर किया जाना चाहिए।
जहां तक भारतीय टीम का सवाल है तो वो काफी अच्छी टीम है। उनके बल्लेबाज अच्छा कर रहे हैं और गेंदबाज भी काफी मजबूत हैं। यह काफी बैलेंस्ड टीम है। हर कोई काफी सोच-समझकर खेलता है। उनके पास काफी बेहतरीन कप्तान है जो क्रिकेट को अच्छी तरह से समझता है। इस वक्त सबकुछ इंडिया के फेवर में चल रहा है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications