जहीर खान IPL में बन सकते हैं कोच, खास फ्रेंचाइजी से चल रही बात; क्या टीम को जिता पाएंगे पहला टाइटल?

जहीर खान इस खास टीम के कोच बन सकते हैं (Photo Credit - Getty/IPLT20.COM)
जहीर खान इस खास टीम के कोच बन सकते हैं (Photo Credit - Getty/IPLT20.COM)

Zaheer Khan Could Be Mentor For LSG In IP 2025 : टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान आईपीएल में अब मेंटर के रूप में नजर आ सकते हैं। खबरों के मुताबिक जहीर खान की लखनऊ सुपर जायंट्स फ्रेंचाइजी के साथ बात चल रही है और वो अगले सीजन से इस टीम के मेंटर बन सकते हैं।

Ad

लखनऊ सुपर जायंट्स की अगर बात करें तो पिछला सीजन वो बिना मेंटर के ही खेले थे। गौतम गंभीर लखनऊ को छोड़कर केकेआर की टीम का हिस्सा बन गए थे और इसी वजह से लखनऊ की टीम में मेंटर की पोजिशन खाली थी। इसके अलावा मोर्ने मोर्कल भी टीम को छोड़कर जा चुके हैं। गौतम गंभीर की अब इंडियन टीम में हेड कोच के तौर पर नियुक्ति हो गई है। वहीं मोर्ने मोर्कल भी जल्द ही गेंदबाजी कोच के तौर पर टीम इंडिया के साथ जुड़ने वाले हैं।

जहीर खान बन सकते हैं LSG के मेंटर

क्रिकबज्ज में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक जहीर खान के साथ मेंटर की पोजिशन के लिए बातचीत चल रही है। इसके अलावा वो गेंदबाजी कोच की भी भूमिका निभा सकते हैं। वहीं जहीर खान मैनेजमेंट और खिलाड़ियों के बीच पुल का भी काम करेंगे।

लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की अगर बात करें तो उनके पास इस वक्त कई विदेशी कोच मौजूद हैं। जस्टिन लैंगर टीम के हेड कोच हैं। वहीं एडम वोग्स और लांस क्लूसनर भी टीम का हिस्सा हैं। जोंटी रोड्स भी टीम में हैं। वहीं कहा जा रहा है कि एक और कोच की नियुक्ति लखनऊ की टीम में हो सकती है लेकिन इसको लेकर डिटेल अभी तक सामने नहीं आया है।

Ad

लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन पिछले सीजन अच्छा नहीं रहा था

आपको बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन अपने डेब्यू के बाद से दो सीजन तक अच्छा रहा था। टीम ने लगातार प्लेऑफ में जगह बनाई थी। हालांकि जैसे ही गौतम गंभीर टीम को छोड़कर गए, लखनऊ का प्रदर्शन वैसा नहीं रहा। आईपीएल 2024 के दौरान टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी। बीच सीजन के दौरान ही कप्तान केएल राहुल और टीम मालिक संजीव गोयनका के बीच विवाद की भी खबरें सामने आई थीं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications