5 भारतीय क्रिकेटर जिन्होंने की लव मैरिज, कोई बना ट्रोलर्स का निशाना, किसी ने अलग धर्म में की शादी

indian cricketers marriage, shivam dube, ajit agarkar, yuvraj singh love marriage
शिवम दुबे और जहीर खान भी लिस्ट में शामिल हैं (photo credit: instagram/dubeshivam, sagarikaghatge)

5 Indian Cricketers Love Marriage: कहते हैं कि प्यार, जाति और धर्म नहीं देखती है, प्यार जिससे होना होता है हो ही जाता है। क्रिकेट जगत में यह कहानी बिल्कुल फिट बैठती है। क्रिकेट जगत में कई ऐसे क्रिकेटर्स हैं जिन्होंने लव मैरिज की है। खास बात ये है कि इन क्रिकेटर्स ने अपने प्यार के आगे जाति और धर्म से को भी नहीं आने दिए।

Ad

इसी कड़ी में हम आपको आज ऐसे ही 5 भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने लव मैरिज की। जानिए कि इस लिस्ट में कौन- कौन शामिल है।

5. मोहम्मद अजहरुद्दीन

पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी लव मैरिज की थी। अजहरुद्दीन ने साल 1996 में पहली पत्नी नौरीन को तलाक देकर एक्ट्रेस संगीता बिजलानी से शादी की थी। हालांकि बाद में इन दोनों का भी तलाक हो गया। था

4. भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे

भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे ने मुस्लिम धर्म की लड़की को अपना जीवनसाथी बनाया। उनकी वाइफ का नाम अंजुम है। अंजुम मुस्लिम हैं और रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने शादी से पहले एक साल तक एक दूसरे को डेट भी किया था। शादी के बाद शिवम दुबे को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया था, क्योंकि उन्होंने मुस्लिम महिला से शादी की थी।

Ad

3. अजीत अगरकर

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने भी अपने प्यार के आगे धर्म को नहीं आने दिया था। साल 2002 में उन्होंने मुस्लिम समुदाय की लड़की फातिमा संग निकाह किया था। अजीत अगरकर की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है, उन्हें अपनी दोस्त की बहन से प्यार हो गया था और उन्होंने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की थी।

2. पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह भी इस लिस्ट में शामिल है। युवराज सिंह की वाइफ हेजल कीच ईसाई फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। हेजल कीच ने युवराज की लव मैरिज है। इस कपल के दो बच्चे भी हैं।

1. लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर जहीर खान

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर जहीर खान ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे से 2017 में शादी की थी। दोनों अलग-अलग समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। जहीर मुस्लिम है और सागरिका घाटगे हिंदू, इसके बावजूद दोनों ने एक दूसरे से प्यार किया और फिर शादी भी की।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications