Zaheer Khan wife Sagarika Ghatge comeback big screen: क्रिकेट और बॉलीवुड का सालों पुराना रिश्ता है। कई भारतीय क्रिकेटर की शादी बॉलीवुड एक्ट्रेस से हुई है। इनमें से एक पूर्व क्रिकेटर जहीर खान भी हैं। जहीर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे से शादी की है। शादी के बाद सागरिका ने एक्टिंग की दुनिया से पूरी तरह दूरी बना ली थी लेकिन एक्टिंग से दूर रहकर भी सागरिका घाटगे अपनी खूबसूरती से फैंस का ध्यान खींचती रहती हैं। अब सागरिका घाटगे के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। दरअसल, जहीर खान की वाइफ और एक्ट्रेस सागिरका घाटगे ने फिर से बड़े पर्दे पर वापसी का ऐलान कर दिया है। जल्द ही वह एक बार फिर बिग स्क्रीन पर नजर आएंगी। इस बात की जानकारी सागरिका ने खुद दी है। सोमवार सुबह सागरिका ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्हें अपनी फिल्म के साथ-साथ अपना न्यू लुक भी शेयर किया है। सागरिका घाटगे ने शेयर की अपनी नई फिल्म की झलकसागरिका घाटगे ने सोमवार सुबह अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर कई तस्वीर शेयर की हैं, जिसमें उनकी आने वाली फिल्म में उनका न्यू लुक भी नजर आ रहा है। न्यू लुक के साथ उन्होंने फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए पोस्ट के कैप्शन पर लिखा कि जब हम अपनी नई फिल्म ललाट का लुक जारी कर रहे हैं तो मुझे घबराहट और उत्साह दोनों ही महसूस हो रही है। दोबारा फिल्मों में काम करना मेरे लिए चुनौतीपूर्ण तो है ही इसी के साथ संतुष्टिदायक भी। इतने समय से फिल्मों से दूर रहने के बाद उसमें वापसी करना आसान नहीं था लेकिन मुझे पसंद हैं। मैं इस किरदार में वापस लौटने के लिए बहुत ज्यादा उत्सुक हूं, क्योंकि यह काम मेरे पहले किए गए किसी भी काम से बहुत अलग है।इस किरदार को जीवंत करने का हर विवरण समान मात्रा में रोमांचक और उत्साहवर्धक रहा है। जब मैंने इस स्क्रिप्ट को पढ़ा तो तुरंत हां कर दिया था क्योंंकि इस फिल्म का किरदार मुझे पसंद आया इसलिए मैंने तुरंत इस किरदार के हां कर दी। हर एक पल बहुत खास था और मुझे उम्मीद है कि मैं आगे बढ़ना जारी रखूंगी और उन कहानियों का हिस्सा बनूंगी जो वास्तव में दिल को छूती हैं। View this post on Instagram Instagram Postसागरिका के पोस्ट पर फैंस कमेंट उन्हें नई फिल्म के लिए ढेरों बधाईयां दे रहे हैं और चक दे गर्ल को दोबारा बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्सुक हैं।