पार्थिव पटेल ने खेली जबरदस्त धुआंधार पारी, इरफान पठान और रॉबिन उथप्पा हुए फ्लॉप...मोहम्मद हफीज ने 2 ओवर में लिए 6 विकेट

पार्थिव पटेल की बेहतरीन पारी (Photo - Samp Army)
पार्थिव पटेल की बेहतरीन पारी (Photo - Samp Army)

जिम्बाब्वे में जिम-एफ्रो टी10 लीग (Zim Afro T10 2023) के पहले सीजन का आगाज हो गया है। शुक्रवार को कुल मिलाकर तीन मुकाबले खेले गए। पहले मैच में बुलावायो ब्रेव्स ने हरारे हरिकेंस को 49 रनों से हराया। दूसरे मुकाबले में डरबन कैलेंडर्स ने केपटाउन सैम्प आर्मी को 8 रनों से मात दी। वहीं तीसरे मैच में जोबर्ग बफैलोज ने बुलावायो ब्रेव्स को 10 रनों से हराया। भारत के कई पूर्व क्रिकेटर इस लीग का हिस्सा हैं। पहले दिन पार्थिव पटेल ने बेहतरीन पारी खेली, जबकि इरफान पठान और रॉबिन उथप्पा फ्लॉप रहे।

Ad

हरारे हरिकेंस vs बुलावायो ब्रेव्स

पहले मैच में बुलावायो ब्रेव्स की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 128 रनों का विशाल स्कोर बनाया। कप्तान सिकंदर रजा ने 30 गेंद पर 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 60 रनों की नाबाद पारी खेली। जवाब में हरारे हरिकेंस 9 विकेट खोकर 79 रन ही बना पाई। रॉबिन उथप्पा खाता भी नहीं खोल पाए। मोहम्मद नबी ने 14 गेंद पर 22 रन बनाए। इरफान पठान 7 गेंद पर 15 रन ही बना सके और पूरी टीम 79 रन ही बना पाई। सिकंदर रजा ने गेंदबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और 12 रन देकर 3 विकेट लिए।

केपटाउन सैम्प आर्मी vs डरबन कैलेंडर्स

इस मैच में पहले खेलते हुए डरबन ने 126 रनों का स्कोर बनाया। हजरतुल्लाह जजई ने 25 गेंद पर 38 और टिम साइफर्ट ने 22 गेंद पर 49 रन बनाए। जवाब में केपटाउन की टीम 5 विकेट खोकर 118 रन ही बना पाई। 52 रन तक 5 विकेट गंवाने के बाद पार्थिव पटेल और करीम जनत ने पारी को संभाला। दोनों ने छठे विकेट के लिए 66 रनों की अविजित साझेदारी की। इस दौरान पार्थिव पटेल ने 14 गेंद पर नाबाद 37 और करीम जनत ने 13 गेंद पर नाबाद 30 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

जोबर्ग बफैलोज vs बुलावायो ब्रेव्स

तीसरे मैच में जोबर्ग बफैलोज ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 105 रन बनाए। टॉम बैंटन ने 18 गेंद पर 34 और मुशफिकुर रहीम ने 23 गेंद पर नाबाद 46 रन बनाए। जवाब में बुलावायो 95 रन ही बना पाई। मोहम्मद हफीज ने 2 ओवरों में 1 मेडन रखते हुए सिर्फ 4 रन देकर 6 विकेट लिए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications