ZIM vs IND: 'एटीट्यूड रात भर, परफॉरमेंस खाक भर'- जिम्बाब्वे के खिलाफ फ्लॉप होने पर जमकर उड़ी रियान पराग की खिल्ली 

Photo Credit:  Sony Liv Snapshots & @BCCI
Photo Credit: Sony Liv Snapshots & @BCCI

Fans Troll Riyan Parag for poor performance against Zimbabwe: भारत और जिम्बाब्वे (ZIM vs IND) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। मुकाबले में शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। मेजबान टीम ने मेन इन ब्लू के सामने जीत के लिए 116 रन का टारगेट रखा है। जवाबी पारी में टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और रियान पराग ने अपने डेब्यू मुकाबले में सभी की उम्मीदों पर पानी फेरा

Ad

दरअसल, बीसीसीआई ने इस दौरे के लिए युवा टीम को चुना है। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले रियान पराग भी स्क्वाड में जगह बनाने में कामयाब रहे। उन्हें अपने पिता पराग दास से अपनी डेब्यू कैप मिली, लेकिन बल्लेबाजी करते हुए वो सिर्फ 3 गेंदों में 2 रन ही बना पाए।

पहले ही इंटरनेशनल मुकाबले में फ्लॉप होने पर फैंस रियान पराग को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं और जबरदस्त प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

जिम्बाब्वे के खिलाफ फ्लॉप होने रियान पराग को लेकर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर

Ad

(एटीट्यूड रात भर, परफॉरमेंस खाक भर। रियान पराग द लीजेंड।)

Ad

(मैं टी20 वर्ल्ड कप नहीं देखूंगा क्योंकि मैं टीम का हिस्सा नहीं हूं ऐसा रियान पराग ने कहा था। इस बीच रियान पराग को जब मौका मिला तो:)

Ad
Ad

(रियान पराग ने 3 बॉल पर 2 रन बनाए। अब उन्हें क्रिकेट देखना सीखना चाहिए और अहंकार को दूसरी तरफ रखना चाहिए।)

Ad

(एक तरफ विराट कोहली ने WC24 के फाइनल में भारत को बचाया और दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट का तथाकथित भविष्य जिम्बाब्वे के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में मैच हार गया।)

Ad

(रियान पराग, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा जैसे अति अहंकारी खिलाड़ियों के कारण इंडियन क्रिकट टीम का भविष्य खतरे में है।)

Ad

(रियान पराग भारतीय क्रिकेट का सबसे बड़ा धोखेबाज है। पिता असम क्रिकेट में प्रभावशाली पद पर हैं, उन्हें अपने बेटे को राष्ट्रीय टीम में लाने के लिए आईपीएल के एक अच्छे सीजन की जरूरत थी, जो उन्होंने किया। भगवान का शुक्र है कि वह आज असफल हो गया।)

(हमने सोचा था कि अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल टीम इंडिया के लिए उज्ज्वल भविष्य हैं।)

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications