Zimbabwe Cricket (ZC) has finalised the appointment of a new coaching staff: जिम्बाब्वे और टीम इंडिया के बीच 6 जुलाई से 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। मेजबान टीम ने आगामी सीरीज से पहले अपने नए कोचिंग स्टाफ की घोषणा की है। जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज चार्ल लैंगवेल्ट (Charl Langeveldt) को टीम का नया गेंदबाजी कोच चुना है।जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि, 'जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड (ZC) ने सीनियर पुरुष राष्ट्रीय टीम के लिए नए कोचिंग स्टाफ की नियुक्ति कर ली है। मिशी जांच समिति द्वारा की गई सिफारिशों के अनुरूप है ये सभी नियुक्ति की गई है। View this post on Instagram Instagram Postपिछले महीने मुख्य कोच के रूप में जस्टिन सैमन्स और बल्लेबाजी कोच के रूप में डियोन इब्राहिम की घोषणा के बाद, अब बाकी तकनीकी कर्मियों की पुष्टि हो गई है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर चार्ल लैंगवेल्ट को बॉलिंग कोच के रूप में नामित किया गया है, उनके हमवतन रवीश गोबिंद और कर्टली डीजल क्रमशः स्ट्रेटेजिक परफोर्मेंस कोच और स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच के रूप में आए हैं।'सभी नियुक्तियाँ सैमन्स के परामर्श से की गईं, जिन्होंने स्टुअर्ट मात्सिकेनेरी को बनाए रखने का भी विकल्प चुना। हालांकि वह अब फील्डिंग कोच की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि अमातो माचिकिचो टीम के फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में काम करना जारी रखेंगे। ZC ने अभी तक टीम मैनेजर के पद पर भर्ती नहीं की है।भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे टीमसिकंदर रजा (कप्तान), फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, जॉनाथन कैंपबेल, तेंडाई चटारा , ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट कैया, क्लाइव मदांडे, वेस्ली माधेवेर, ब्रैंडन मावुता, तदिवानाशे मारुमनी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, डायोन मायर्स, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, अंतम नकवी , रिचर्ड नगारवा, मिल्टन शुम्बा।सभी 5 मुकाबले हरारे स्पोर्ट्स क्लब में आयोजित होंगे। पहला मैच 6 जुलाई, दूसरा मुकाबला 7 जुलाई, तीसरा 10 जुलाई, चौथा 13 जुलाई और अंतिम मैच 14 जुलाई को खेला जाएगा। टीम इंडिया की कमान इस बार शुभमन गिल संभालते हुए दिखेंगे, जबकि 4 खिलाड़ियों को पहली बार टीम इंडिया में खेलने का मौका मिल सकता है इन खिलाड़ियों में रियान पराग, अभिषेक शर्मा, हर्षित राणा और तुषार देशपांडे का नाम शामिल है।