बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की टीम (Zimbabwe Team) की घोषणा कर दी गई है। रेजिस चकाबवा (Regis Chakabva) को टीम का कप्तान बनाया गया है। क्रैग इरविन को हल्की चोट लगी है। ऐसे में उनको रिकवर होने के लिए आराम दिया गया है। जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेली जानी है।ऑलराउंडर सीन विलियम्स भी श्रृंखला में हिस्सा नहीं लेंगे क्योंकि उन्हें व्यक्तिगत मामलों में भाग लेने के लिए समय दिया गया है। 15 सदस्यीय टीम में दो दिग्गजों की जगह ताकुद्ज़्वानाशे कैटानो और तारिसाई मुसकंडा को शामिल किया गया है।अन्य खिलाड़ी वही होंगे जिनको टी20 सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ शामिल किया गया था। जिम्बाब्वे की टीम ने टी20 सीरीज में धाकड़ खेल का प्रदर्शन करते हुए मेहमान टीम को पराजित कर दिया था। मेजबान टीम ने इस सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी। इस तरह जिम्बाब्वे ने पहली बार किसी सीरीज में बांग्लादेशी टीम को पराजित करने में सफलता हासिल की थी। हर कोई इस जीत को लेकर हैरान था।जिम्बाब्वे की टी20 टीमरेजिस चकबवा (कप्तान), रयान बर्ल, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काया, ताकुदज़्वानाशे कैटानो, वेस्ले मैधेवेरे, तदीवानाशे मारुमनी, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, टोनी मुनीयोंगा, तारिसाई मुसकंडा, रिचर्ड एनगारवा, विक्टर न्याउची, सिकंदर रज़ा, मिल्टन शुम्बा।Zimbabwe Cricket@ZimCricketvChakabva to captain Zimbabwe in ODI series against BangladeshDetails zimcricket.org/chakabva-to-ca…9118Chakabva to captain Zimbabwe in ODI series against BangladeshDetails 👇zimcricket.org/chakabva-to-ca… https://t.co/eW69HCtjJsजिम्बाब्वे और बांग्लादेश के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 5 अगस्त को खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला 7 अगस्त को खेला जाएगा। तीसरा और अंतिम मैच 10 अगस्त को खेला जाना है। सभी तीनों मुकाबले हरारे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले जाएँगे।