Zimbabwe Test Squad: क्रिकेट वर्ल्ड में इस समय इंटरनेशनल क्रिकेट में लगभग ब्रेक लगा हुआ है और काफी सारे बड़े खिलाड़ी भारत में हो रहे आईपीएल 2025 में खेलने में व्यस्त हैं। हालांकि, अब फिर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जल्द ही एक्शन शुरू होने वाला है। इसी कड़ी में जिम्बाब्वे को बांग्लादेश का दौरा भी करना है, जहां दोनों टीमों के बीच 20 अप्रैल से 2 मई के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए जिम्बाब्वे ने अपने स्क्वाड का भी ऐलान कर दिया है, जिसमें कप्तान क्रेग एर्विन के साथ-साथ अनुभवी सीन विलियम्स की भी वापसी हुई है।
क्रेग एर्विन और सीन विलियम्स जिम्बाब्वे के लिए आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट नहीं खेल पाए थे। फरवरी में हुए मैच में विलियम्स पीठ की चोट के कारण नहीं खेल सके थे, जबकि कप्तान एर्विन व्यक्तिगत आपात स्थिति के कारण आखिरी समय में मौजूद नहीं रहे। इसी वजह से इन दोनों के बिना ही जिम्बाब्वे ने आयरलैंड के खिलाफ मैच खेला था, जिसमें टीम को 63 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
जिम्बाब्वे ने पिछले टेस्ट स्क्वाड से किए 3 बदलाव
आयरलैंड के खिलाफ शुरुआत में चुने गए टेस्ट स्क्वाड से जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए 3 बदलाव किए हैं। कीपर-बैट तफदज़वा टीसीगा दो साल बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू के बाद टीम में लौटे हैं। उन्होंने जॉयलॉर्ड गंबी की जगह ली है। वहीं वेलिंगटन मसाकादज़ा ने न्युमन न्याम्हुरी को रिप्लेस किया है। इस बीच, टॉप-ऑर्डर बैटर टी काईटानो को नहीं चुना गया, जबकि वेस्ली मधेवेरे ने टीम में अपनी जगह बनाए रखी। मधेवेरे आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट के लिए एर्विन की जगह लेने के लिए आखिरी समय पर चुने गए थे।
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जिम्बाब्वे का स्क्वाड
क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, जॉनाथन कैंपबेल, बेन कुरेन, ट्रेवर ग्वांडू, वेस्ली मधेवेरे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, विंसेंट मासेकेसा, न्याशा मायावो, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारावा, विक्टर न्याउची, तफदज़वा टीसीगा, निकोलस वेल्च, सीन विलियम्स
बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच दो टेस्ट सिलहट (20-24 अप्रैल) और चटगांव (28 अप्रैल-2 मई) में खेले जाएंगे। यह जिम्बाब्वे का बांग्लादेश में फरवरी 2020 के बाद पहला टेस्ट है, जब मेजबान टीम ने ढाका में एकमात्र मैच में एक पारी और 106 रनों से जीत हासिल की थी।