BAN vs ZIM 1st Test Report: जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम इन दिनों बांग्लादेश के दौरे पर है। जहां जिम्बाब्वे ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को पहले टेस्ट में 3 विकेट से रौंद दिया है। इस तरह जिम्बाब्वे ने दो मैचों की इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस तरह सात सालों के लम्बे इंतजार के बाद जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश के खिलाफ कोई टेस्ट मुकाबला जीता है। वहीं, इस फॉर्मेट में 4 सालों बाद जिम्बाब्वे ने जीत का स्वाद चखा है। बांग्लादेश ने इस मुकाबले को जीतने के लिए जिम्बाब्वे के सामने 174 रन का टारगेट रखा था, जिसे उसने चौथे दिन 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
बांग्लादेश ने पहली पारी में बनाए थे 191 रन
सिलेट में हुए इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। हालांकि, मेजबानों का ये फैसला सही साबित नहीं हुआ। पहले खेलते हुए पूरी बांग्लादेशी टीम 191 रनों पर ढेर हो गई। टीम के लिए सबसे अधिक रन मोमिनुल हक ने बनाए। वह अर्धशतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज रहे। जिम्बाब्वे के लिए वेलिंग्टन मसाकाट्जा ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 21 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे।
जवाबी पारी में जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों की ओर से उम्दा प्रदर्शन देखने को मिला। मेहमान टीम के बल्लेबाजों ने डटकर बल्लेबाजी की ओर अपनी पहली पारी में 273 रन बनाए। इसमें सबसे बड़ा योगदान शॉन विलियम्स का रहा, जिन्होंने 108 गेंदों पर 59 रन बनाए। इस तरह जिम्बाब्वे ने पहली पारी में 82 रनों की अहम लीड हासिल की।
इसके बाद दूसरी पारी में नजमुल शान्तो की टीम के बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला। शान्तो ने कप्तानी पारी खेलते हुए 60 रन बनाए, जिसकी बदौलत बांग्लादेश ने अपने सभी विकेट खोकर 255 रन बनाए।
जिम्बाब्वे ने 4 साल बाद जीता टेस्ट मैच
जिम्बाब्वे को इस मुकाबले को जीतने के लिए 174 रन का टारगेट मिला, जिसे हासिल करना उसके लिए आसान नहीं था। लेकिन ब्रायन बेनेट और बेन करन की सलामी जोड़ी ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 95 की अहम साझेदारी निभाई और जीत की नींव रखी। इन दोनों के आउट होने के बाद टीम काफी मुश्किल में नजर आई थी, लेकिन किसी तरह जिम्बाब्वे ने 7 विकेट खोकर चौथे दिन ही टारगेट को पा लिया। जिम्बाब्वे के लिए इस जीत के हीरो ब्लेसिंग मुज़ाराबानी रहे, जिन्होंने दोनों पारियों में कुल 9 विकेट झटके।