चंद्रपॉल के दोहरे शतक से वेस्टइंडीज का बड़ा स्कोर, ज़िम्बाब्वे ने पहली पारी में गंवाए 3 विकेट 

तेजनारायण चंद्रपॉल ने अपने करियर का पहला दोहरा शतक जमाया
तेजनारायण चंद्रपॉल ने अपने करियर का पहला दोहरा शतक जमाया

बुलवायो टेस्ट (ZIM vs WI) के तीसरे दिन के खेल में बारिश का खलल देखने को नहीं मिला और स्टंप्स तक ज़िम्बाब्वे ने अपनी पहली पारी में 41.4 ओवर में 3 विकेट खोकर 114 रन बना लिए थे। इससे पहले वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी 447/6 के स्कोर पर घोषित कर दी थी और ज़िम्बाब्वे अभी भी उनके स्कोर से 333 रन पीछे थी।

Ad

कल के स्कोर 221/0 से आगे खेलते हुए वेस्टइंडीज के लिए कप्तान क्रेग ब्रैथवेट और तेजनारायण चंद्रपॉल की जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने काम जारी रखा और दोनों बल्लेबाजों के बीच 300 रनों की साझेदारी भी पूरी हुई। इस तरह दोनों ने वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी के 33 साल पुराने रिकॉर्ड को भी अपने नाम किया। इस साझेदारी का अंत 336 के स्कोर पर हुआ और ब्रेथवेट 182 रन बनाकर वेलिंग्टन मसाकादज़ा का शिकार बने। काइल मेयर्स ज्यादा देर नहीं टिके और 20 रन बनाकर आउट हुए। लंच तक टीम ने 374/2 का स्कोर बना लिया था। चंद्रपॉल 161 और रेमन रेफर 1 रन बनाकर नाबाद थे।

दूसरे सत्र में वेस्टइंडीज को शुरुआत में ही दो झटके लगे। रेफर 2 और जर्मेन ब्लैकवुड 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। रोस्टन चेस भी कुछ नहीं कर पाए और 7 रन बनाकर पांचवें विकेट के रूप में 413 के स्कोर पर आउट हुए। हालाँकि, चंद्रपॉल अपना धैर्य नहीं खोया और अपने करियर का पहला दोहरा शतक पूरा करने में कामयाब रहे। वह 207 रन बनाकर नाबाद रहे, वहीं जोशुआ डा सिल्वा ने भी नाबाद 3 रन बनाये। इस तरह वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 143 ओवर खेले।

चाय से पहले ज़िम्बाब्वे ने दस ओवर खेले और बिना किसी नुकसान के 21 रन बनाये। अंतिम सत्र में तनुनुरवा माकोनी और इनोसेंट काइया की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की। टीम का पहला विकेट 61 के स्कोर पर गिरा और माकोनी 33 रन बनाकर आउट हुए। चामु चिभाभा ने 9 रन बनाये। एक छोर से काइया ने अच्छी बल्लेबाजी की और अपना अर्धशतक पूरा किया। कप्तान क्रेग एर्विन ने 13 रन बनाये और उनके विकेट के साथ ही स्टंप्स हो गया। काइया 59 रन बनाकर नाबाद थे। वेस्टइंडीज के तीन गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications