3 Tufan Tips vs RG Gamer Live: किसके Free Fire MAX में बेहतर स्टैट्स हैं?

Free Fire MAX (Image via Garena/Screenshot)
Free Fire MAX (Image via Garena/Screenshot)

Stats Comparison: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में दो यूट्यूबर की तुलना करना फैंस को जरूर पसंद आता है। इससे पता चलता है कि असल में बेहतर कौन है। 3 Tufan Tips और RG Gamer Live बेहतरीन प्लेयर्स हैं और वो वीडियो डालकर फेमस हुए हैं। इस आर्टिकल में हम उन दोनों के बैटल रॉयल स्टैट्स की तुलना करेंगे।

Ad

3 Tufan Tips vs RG Gamer Live: किसके Free Fire MAX में बेहतर स्टैट्स हैं?

3 Tufan Tips

3 Tufan Tips की Free Fire MAX ID 689382768 है और वो 68 लेवल पर हैं। उनका IGN Miss Amrita है और नीचे उनके बैटल रॉयल स्टैट्स हैं:

3 Tufan Tips (Image via Garena/Screenshot)
3 Tufan Tips (Image via Garena/Screenshot)

3 Tufan Tips ने 3217 स्क्वाड मैच खेले हैं और उन्हें 722 में जीत मिली है। वो 8910 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.57 का है। वो डुओ मोड में 994 मैच खेल चुके हैं और उन्हें 127 में जीत मिली है। इस बीच उनके 2476 एलिमिनेशन हैं और 2.86 का K/D रेश्यो है। उन्होंने 546 सोलो मैचों में जगह बनाते हुए 49 जीते हैं। वो 1040 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.09 का है।

Ad

RG Gamer Live

RG Gamer Live की Free Fire MAX ID 2222090237 है और वो 75 लेवल पर हैं। उनका IGN RGgamer0006 का है और नीचे उनके बैटल रॉयल स्टैट्स हैं:

RG Gamer (Image via Garena/Screenshot)
RG Gamer (Image via Garena/Screenshot)

RG Gamer Live ने अब तक स्क्वाड मोड में 1436 मैच खेले हैं और इसमें से उन्हें 434 में जीत मिली है। वो 4246 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 4.24 का है। उन्होंने 343 डुओ मैचों में से 98 जीते हैं। इसी बीच वो 1297 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 5.29 का है। उन्होंने 252 सोलो मैचों में जगह बनाते हुए 54 जीत प्राप्त की है। वो 1103 एलिमिनेशन करने में सफल हुए हैं और उनका K/D रेश्यो 5.57 का है।

Ad

तुलना

3 Tufan Tips और RG Gamer Live दोनों के बीच कड़ी टक्कर है। हालांकि, K/D रेश्यो के हिसाब से तुलना की जाए, तो RG Gamer Live सोलो, स्क्वाड और डुओ मोड में आगे हैं।

गरेना फ्री फायर मैक्स से जुड़ी खबरें और इवेंट्स को लेकर अपडेट्स आप यहां पा सकते हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications