Stats: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) के कई प्लेयर्स हैं, जो वीडियो डालकर फेमस हुए हैं। शॉर्ट्स पोस्ट करके और लाइव स्ट्रीम करके कुछ खिलाड़ी फैंस के दिलों में जगह बना लेते हैं। Chill Gamer उनमें से एक हैं। इस आर्टिकल में हम उनकी Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी पर नज़र डालेंगे।
Chill Gamer की Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी
Chill Gamer की Free Fire MAX ID 240856207 है और वो 76 लेवल पर हैं। उनका IGN ChillGamer है और नीचे उनके बैटल रॉयल स्टैट्स हैं:
करियर स्टैट्स

Chill Gamer ने स्क्वाड मोड में 13824 मैच खेले हैं और उन्हें 2916 में जीत मिली है। वो 30918 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.83 का है। उन्होंने 1896 डुओ मैचों में हिस्सा लेते हुए 224 में जीत दर्ज की है। वो 3400 किल करते हुए 2.03 का K/D मेंटेन कर रहे हैं। Chill Gamer ने 1916 सोलो मैचों में हिस्सा लिया है और उन्हें 189 में जीत प्राप्त हुई है। वो 4259 किल कर चुके हैं और इसी बीच उनका K/D रेश्यो 2.47 का है।
रैंक स्टैट्स

Chill Gamer ने मौजूदा रैंक सीजन में 257 मैच खेले हैं और वो 95 जीत प्राप्त कर चुके हैं। वो 1150 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 7.10 का है। उन्होंने 5 डुओ मैचों में से 1 भी नहीं जीता है। वो 4 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 0.80 तक का है। Chill Gamer ने 4 सोलो मैच खेले हैं लेकिन जीत नहीं हुई है। वो 4 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 1.00 का है।
(नोट: इस आर्टिकल में दिए गए बैटल रॉयल स्टैट्स 9 अप्रैल 2025 तक के हैं। आगे जाकर इनमें बदलाव देखने को मिल सकता है।)
यूट्यूब चैनल
Chill Gamer ने फरवरी 2020 में चैनल बनाया था। इसके बाद से वो शॉर्ट्स पर अलग-अलग तरह की वीडियो डाल चुके हैं और लाइव स्ट्रीमिंग भी करते हैं। उन्होंने लॉन्ग फॉर्म वीडियो काफी समय से पोस्ट नहीं किए हैं। उनके चैनल पर 8.62 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं और वो 2100 के करीब वीडियो डाल चुके हैं। आप यहां क्लिक करके सीधा उनके चैनल पर जा सकते हैं।
गरेना फ्री फायर मैक्स से जुड़ी खबरें और इवेंट्स को लेकर अपडेट्स आप यहां पा सकते हैं।