FF Antaryami Yearly Income: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) के यूट्यूबर के बारे में फैंस जानना पसंद करते हैं। FF Antaryami तगड़े खिलाड़ी हैं और उनके चैनल पर मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। इस आर्टिकल में हम FF Antaryami की सालाना कमाई, असली नाम, यूट्यूब चैनल औX लेवल पर बात करेंगे। FF Antaryami की सालाना कमाई, असली नाम, यूट्यूब चैनल और Free Fire MAX लेवलFree Fire MAX लेवलFree Fire MAX ID (Image via Garena/Screenshot)FF Antaryami का असली नाम संदीप पंवार है और उनकी Free Fire MAX ID 297537840 है। वो इस समय 79 लेवल पर हैं और उनका IGN FF Antaryami है। सालाना और महीने की कमाईFF Antaryami कमाई जबरदस्त है। वो एक महीने में 1.2K से लेकर 20K डॉलर्स के बीच कमाते हैं। भारतीय रुपयों में देखा जाए, तो 1 लाख से लेकर 16 लाख 87 हजार रूपये के बीच कमाते हैं। Social Blade के अनुसार Pro Nation की एक साल की कमाई 15K डॉलर्स डॉलर्स से लेकर 239.8K डॉलर्स के बीच हैं। भारतीय रुपयों में हिसाब से वो 12 लाख 65 हजार से लेकर 2 करोड़ 2 लाख रूपये के करीब कमाते हैं।(नोट: इस आर्टिकल में मासिक और सालाना कमाई से जुड़ी सारी जानकारी Social Blade से ली गई है, जो यूट्यूबर्स के स्टैट्स के लिए एक पब्लिक प्लेटफॉर्म है।)FF Antaryami के यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर्स हैं? View this post on Instagram Instagram PostFF Antaryami चैनल को पर लगातार वीडियो डालती है और वो एक्टिव रहते हैं। उनके चैनल पर सभी 4.7 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं और वो 1600 से ज्यादा वीडियो डाल चुके हैं। आप यहां क्लिक करके उनके चैनल पर जा सकते हैं।FF Antaryami इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट करते हैं और एक्टिव हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 85.3 हजार फॉलोअर्स हैं और वो 123 पोस्ट डाल चुके हैं। आप यहां क्लिक करके उनके इंस्टाग्राम पेज पर जा सकते हैं।गरेना फ्री फायर मैक्स से जुड़ी खबरें और इवेंट्स को लेकर अपडेट्स आप यहां पा सकते हैं।