Players Get Banned: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में हर कोई अच्छा प्रदर्शन करना चाहता है। इसके लिए खिलाड़ी मेहनत करके अपनी स्किल्स को सुधारते हैं और फिर रैंक बढ़ाने लगते हैं। दूसरी ओर कुछ प्लेयर शॉर्टकट की तलाश में होते हैं और फिर हैक्स का उपयोग करने की कोशिश करते हैं। वो गेम में गलत तरीके से फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। हालांकि, Garena के पास एंटी हैक सिस्टम है और इसी कारण खिलाड़ी सफल नहीं हो पाते हैं। अब डेवलपर्स ने बड़ा कदम उठाते हुए कई खिलाड़ियों को बैन कर दिया है। Free Fire MAX ने उठाया कड़ा कदम, एक लाख से ऊपर खिलाड़ी हुए बैन; क्या है पूरा मामला? View this post on Instagram Instagram PostFree Fire MAX ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम द्वारा फैंस को बड़ी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले महीने उन्होंने 1 लाख से ज्यादा खिलाड़ियों को बैन किया है। उन्होंने इसकी पूरी जानकारी भी दी। बता दें कि 100,393 खिलाड़ियों को हमेशा के लिए बैन किया गया है, वहीं 1420 से ज्यादा फेसबुक & यूट्यूब चैनल को हटाया गया है, जहां हैक को प्रमोट किया जाता था और उससे जुड़ी वीडियो डाली जाती थी। Garena ने यह भी बताया कि किस रैंक टियर के कितने प्रतिशत खिलाड़ी बैन हुए हैं। नीचे इसकी जानकारी है:किसी भी रैंक के नहीं: 42.3%ब्रॉन्ज़ टियर: 9.4%सिल्वर टियर: 9.4%गोल्ड टियर: 11.5%प्लैटिनम टियर: 8.1%डायमंड टियर: 8.1%हीरोइक टियर: 4.4%ग्रैंड मास्टर टियर: 6.8%देखा जाए तो Free Fire MAX के हर एक टियर में हैकर्स थे लेकिन सभी का पत्ता अब साफ हो गया है। हर महीने Garena द्वारा अच्छा कदम उठाया जाता है और इससे गेमप्ले बेहतर होता है। हर महीने हैकर्स को बैन किया जाता है। उनकी सिर्फ ID ही नहीं बल्कि डिवाइस को बैन कर दिया जाता है, जिससे वो नई ID बनाकर भी नहीं खेल पाते हैं। गरेना फ्री फायर मैक्स से जुड़ी खबरें और इवेंट्स को लेकर अपडेट्स आप यहां पा सकते हैं।