Feathered Aura Released: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में लगातार फेडेड व्हील इवेंट आते रहते हैं और दिवाली के खास मौके पर इवेंट्स की बारिश होती जा रही है। इसी बीच एक शानदार एनिमेशन और बाइक स्किन पाने का मौका आ गया है। यह चीजें Feathered Aura नाम के इवेंट में आई है। इस आर्टिकल में हम उसी को लेकर बात करेंगे। Free Fire MAX में दिवाली के खास मौके पर हासिल करें रेयर एनिमेशन, नया इवेंट हुआ रिलीज View this post on Instagram Instagram PostFree Fire MAX में Feathered Aura नाम का फेडेड व्हील 29 अक्टूबर 2024 को आया था और यह 5 नवंबर तक उपलब्ध रहने वाला है। इसमें Feathered Aura Arrival एनिमेशन और Aura of Chaos मोटरबाइक जैसे कई शानदार इनाम हैं। नीचे इनामों की जानकारी है:प्राइज पूल Feathered Aura Arrival एनिमेशन 2x मैजिक क्यूब फ्रैग्मेंट 2x Skull Hunter वेपन लूट क्रेट Frozen Fox लूट बॉक्स 3x सप्लाई क्रेट Aura of Chaos मोटरबाइक स्किन 3x आर्मर क्रेटस 2x Great Plunder वेपन लूट क्रेट Feather Bomb (ग्रेनेड स्किन)3x पेट फूड आपको इनामों से जो दो आयटम्स पसंद नहीं हैं, उन्हें आप हटा सकते हैं। उन्हें चुनने के बाद आपके पास 8 आयटम्स का पूल आ जाएगा। इसके बाद आप स्पिन कर सकते हैं। हर एक स्पिन के साथ कीमत बढ़ती जाती है। नीचे स्पिन की जानकारी है:पहला स्पिन: 9 डायमंड्सदूसरे स्पिन: 19 डायमंड्सतीसरा स्पिन: 39 डायमंड्सचौथा स्पिन: 69 डायमंड्सपांचवां स्पिन: 99 डायमंड्सछठा स्पिन: 149 डायमंड्ससातवां स्पिन: 199 डायमंड्सआठवां स्पिन: 499 डायमंड्सदेखा जाए तो आपको कुल 1082 डायमंड्स खर्च करने होंगे। लक रॉयल के सेक्शन में जाएं और वहां से इवेंट को चुनकर दो आयटम्स हटाने के बाद स्पिन करें। किस्मत रही, तो जल्दी इनाम मिल जाएगा, वरना आठवें स्पिन तक इंतजार करना पड़ सकता है। गरेना फ्री फायर मैक्स से जुड़ी खबरें और इवेंट्स को लेकर अपडेट्स आप यहां पा सकते हैं।