Diwali Event: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में नया दिवाली का इवेंट आ गया है। भारत में दिवाली को उत्साह से सेलिब्रेट किया जाता है और Free Fire MAX में इससे जुड़े इवेंट भी आते है। 2024 में भी इस त्योहार से जुड़े इवेंट जारी किए जा चुके हैं। इसी बीच Light vs Dark इवेंट काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। इसमें कुछ बेहतरीन और प्रीमियम आयटम्स मौजूद हैं। इस आर्टिकल में हम उसी इवेंट को लेकर बात करने वाले हैं।Free Fire MAX में दिवाली स्पेशल Light vs Dark इवेंट हुआ रिलीज, मिलेंगे मुफ्त इनाम View this post on Instagram Instagram PostFree Fire MAX में डेवलपर्स द्वारा Light vs Dark इवेंट की शुरुआत 15 अक्टूबर 2024 को की गई है और यह इवेंट 4 नवंबर तक उपलब्ध रहने वाला है। इसमें आपको गेम में सभी चीज़ें करने के अलग पॉइंट मिलेंगे। आप पॉइंट को रिडीम करते हुए बेहतरीन चीज़ें क्लेम कर सकते हैं। यहां डायमंड्स खर्च नहीं करने हैं और इसी वजह से मुफ्त इनाम पाने का जबरदस्त विकल्प है। नीचे इनामों की जानकारी है:50 पॉइंट में 5x Light Display मिलेगी।150 पॉइंट में गोल्ड रॉयल वाउचर मिलेगा।250 पॉइंट में 5x Light Fireworks लूट बॉक्स मिलेगा।520 पॉइंट में Grizzly Born बंडल मिलेगा।अब पॉइंट कमाने की बात करें, तो इसके लिए अलग-अलग तरह के टास्क हैं:एक किल पर 1 पॉइंट मिलेगा।एक मैच खेलने पर 3 पॉइंट मिलेंगे।दोस्तों के साथ खेलने पर 2 अधिक पॉइंट मिलेंगे।क्लैश स्क्वाड मोड में जीत पर 5 पॉइंट मिलेंगे।अगर आप बैटल रॉयल मोड में टॉप 5 में आ गए तो 5 पॉइंट मिलेंगे।इनाम किस तरह से क्लेम करें? View this post on Instagram Instagram Postइस इवेंट से इनाम हासिल करना बहुत ज्यादा आसान है। आपको सिर्फ नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करना है:स्टेप 1: गेम को अपने फोन पर खोलें और अकाउंट से लॉगिन करें।स्टेप 2: Event के बटन पर क्लिक करें और यहां आपको Diwali 2024 का विकल्प मिलेगा।स्टेप 3: Light vs. Dark इवेंट दिखेगा और वहां सभी इनाम की जानकारी भी मौजूद होगी।स्टेप 4: आपको सिर्फ अब पॉइंट्स कलेक्ट करने हैं और फिर उन्हें यहां से एक्सचेंज करके बेहतरीन इनाम क्लेम कर सकते हैं।