Slippery Throne Emote Released: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में Emote Royale हर थोड़े समय में आता है और इसके साथ कई सारे इनाम लेकर आता है। इस बार भी कुछ खास इमोट आए हैं और खिलाड़ी इन्हें हासिल कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम उसी इवेंट को लेकर बात करेंगे।Free Fire MAX में Emote Royale इवेंट हुआ रिलीज, इनाम समेत अन्य जानकारी सामने आई View this post on Instagram Instagram PostFree Fire MAX में Emote Royale इवेंट को कल यानी 20 दिसंबर 2024 को रिलीज किया गया था। यह इवेंट 26 दिसंबर 2024 तक चलने वाला है। 20 डायमंड्स खर्च करके एक स्पिन कर सकते हैं। इसके साथ ही 10+1 स्पिन का पैक 200 डायमंड्स में मिलता है। नीचे इनामों की जानकारी है:मुख्य इनामSlippery Throne इमोट Hip Twists इमोटFancy Hands इमोटअन्य इनामBurning Leo (टॉप)Bonebust Rocker (टॉप)Evil Slayer (बॉटम)Aurora Oni (बॉटम)Musical Monkey बैकपैक Haunted Dawn स्कीबोर्ड The Maniacs पैराशूटBeach लूट बॉक्स Frenzy Bunny (Charge Buster + Mini Uzi) वेपन लूट क्रेट Riverdust Splasher (M24 + P90) वेपन लूट क्रेटHipster Bunny वेपन लूट क्रेटAN94 Cataclysm वेपन लूट क्रेटUrban Rager वेपन लूट क्रेटGame Streamer वेपन लूट क्रेटPrivate Eye वेपन लूट क्रेटThe Falconer वेपन लूट क्रेटआर्मर क्रेट सप्लाई क्रेट लेग पॉकेट्स पॉकेट मार्केट बोनफायर एयरड्रॉप ऐड सीक्रेट क्लू बाउंटी टोकन Emote Royale इवेंट से इनाम कैसे क्लेम करें?इमोट पाने के लिए आपको नीचे दिए गए तरीके का उपयोग करके इमोट पा सकते हैं:स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने फोन पर खोलें और इन-गेम मेल सेक्शन में जाना है। स्टेप 2: आपके सामने इवेंट आ जाएंगे और फिर Emote Royale इवेंट को चुनना है। स्टेप 3: आपके सामने दो विकल्प आ जाएंगे और आपको स्पिन करके डायमंड्स खर्च करने हैं। आपको इनाम मिलते जाएंगे। गरेना फ्री फायर मैक्स से जुड़ी खबरें और इवेंट्स को लेकर अपडेट्स आप यहां पा सकते हैं।