Holi Hai Event: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में भारतीय सर्वर से जुड़े इवेंट आते हैं। भारत का पसंदीदा त्यौहार होली अब बहुत ज्यादा करीब है और गेम में इससे जुड़ा इवेंट आ गया है। इस आर्टिकल में हम Holi Hai फेडेड व्हील इवेंट के बारे में बात करेंगे और ईनाम हासिल करने का तरीका जानेंगे।Free Fire MAX में Holi स्पेशल इवेंट हुआ रिलीज, ईनाम और इन्हें हासिल करने का तरीका View this post on Instagram Instagram PostFree Fire MAX का Holi Hai स्पेशल इवेंट आज यानी 4 मार्च 2025 को आया है। यह इवेंट 19 मार्च 2025 तक रहने वाला है। ऐसे में अभी खिलाड़ियों के पास आराम से 15 दिन का समय है। डायमंड्स खर्च करके अनोखे ईनाम पा सकते हैं और यहां मुफ्त रूप से अराइवल एनिमेशन को लेकर हाइप है। नीचे ईनामों को लेकर जानकारी है:Red Carpet Focus अराइवल एनिमेशनSuperstar ग्रेनेड स्किनSuperstar पैराशूट स्किनSuperstar स्कीबोर्ड स्किनक्यूब फ्रैग्मेंटPrismatic Blaze वेपन लूट क्रेट2x Game Streamer वेपन लूट क्रेट2x सप्लाई क्रेट2x आर्मर क्रेट2x पेट फूडहर एक स्पिन के साथ डायमंड्स की कीमत बढ़ती जाएगी। नीचे स्पिन और कीमत की जानकारी है।पहला स्पिन: 9 डायमंड्स दूसरा स्पिन: 19 डायमंड्स तीसरा स्पिन: 39 डायमंड्स चौथा स्पिन: 69 डायमंड्स पांचवां स्पिन: 99 डायमंड्स छठा स्पिन: 149 डायमंड्ससातवां स्पिन: 199 डायमंड्स आठवां स्पिन: 499 डायमंड्स Free Fire MAX में खास एनिमेशन को कैसे हासिल कर सकते हैं?आप नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करके ईनाम पा सकते हैं:स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने फोन पर खोलें और ID से लॉगिन करें।स्टेप 2: लक रॉयल सेक्शन में जाएं और सभी ईनाम आपके आ जाएंगे।स्टेप 3: आपको उन दो आयटम्स को हटाना है, जिन्हें आप नहीं हासिल करना चाहते हैं।स्टेप 4: बचे हुए आयटम्स नज़र आ जाएंगे और फिर आप डायमंड्स खर्च करके स्पिन कर सकते हैं।गरेना फ्री फायर मैक्स से जुड़ी खबरें और इवेंट्स को लेकर अपडेट्स आप यहां पा सकते हैं।