Emote Royale: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में लगातार नए-नए इमोट रॉयल आते हैं। अभी गेम का Naruto के साथ कोलैबरेशन हुआ है। इसी वजह से उसकी थीम के इवेंट आ रहे हैं और अब इमोट रॉयल आता है, जो शानदार आयटम्स लेकर आया है। इस आर्टिकल में हम Naruto Emote Royale के बारे में बात करेंगे। Free Fire MAX में Naruto थीम का इमोट रॉयल हुआ रिलीज, पाएं कुछ शानदार ईनाम View this post on Instagram Instagram PostFree Fire MAX में 23 जनवरी 2025 को यह इवेंट आया था और दो हफ्तों से ज्यादा समय तक यह रहने वाला है। आप इसमें हिस्सा लेकर स्पिन करते हुए ईनाम आ सकते हैं। बता दें कि एक स्पिन की कीमत 20 डायमंड्स हैं और 10+1 स्पिन का पैक 200 डायमंड्स का है। नीचे ईनामों की जानकारी है:Ninja Run इमोट Ninja Sign इमोटA Thousand Years of Suffering इमोटClone Jutsu इमोटBlue एक्टिववियरCrack of Dawn (बॉटम)Stereo Dasher (बॉटम)Green Paint बैकपैक स्किनNumber 1 स्कीबोर्ड स्किनTyphoon पैराशूट स्किनLuv लूट बॉक्स Spirited Overseers वेपन लूट क्रेट Tagger वेपन लूट क्रेटSanta’s Choice वेपन लूट क्रेटSwordsman Legends वेपन लूट क्रेटLively Beast वेपन लूट क्रेटArtificial Intelligence वेपन लूट क्रेटDeadly Bat वेपन लूट क्रेटKpop Stardom वेपन लूट क्रेटआर्मर क्रेट सप्लाई क्रेट लेग पॉकेट्स पॉकेट मार्केट बोनफायर एयरड्रॉप ऐड सीक्रेट क्लू बाउंटी टोकन Free Fire MAX में इमोट रॉयल से ईनाम कैसे पाएं?आपको नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करना होगा:स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने फोन पर खोलें और लक रॉयल पर जाना है। स्टेप 2: आपके सामने इमोट रॉयल दिखेगा और वहां सभी ईनाम होंगे। स्टेप 3: स्पिन करने हैं और इसके बदले आपको ईनाम मिलते जाएंगे। गरेना फ्री फायर मैक्स से जुड़ी खबरें और इवेंट्स को लेकर अपडेट्स आप यहां पा सकते हैं।