Free Fire MAX में मिल रहा है बेहतरीन बंडल और स्किन पाने का मौका, नया Moco Store हुआ रिलीज

Free Fire MAX (Image Credit ff.garena.com)
Free Fire MAX (Image Credit ff.garena.com)

Limitless Punch & Hailstone Fist Skin: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में हर कोई लिजेंड्री आयटम्स पाना चाहता है। आप डायमंड खर्च करके इन्हें हासिल कर सकते हैं। हालांकि, इवेंट द्वारा आप शानदार चीज़ें पा सकते हैं और नए इवेंट डेवलपर्स द्वारा जारी भी किए जाते हैं। Moco Store इवेंट हाल ही में रिलीज हुआ है और इस आर्टिकल में हम इवेंट को लेकर बात करेंगे।

Ad

Free Fire MAX में मिल रहा है बेहतरीन बंडल और स्किन पाने का मौका, नया Moco Store हुआ रिलीज

Free Fire MAX में नया Moco Store इवेंट 28 सितंबर 2024 को आया था और यह अभी दो हफ्तों तक गेम में उपलब्ध रहने वाला है। इसमें कई बेहतरीन आयटम हैं, जिन्हें आप डायमंड की मदद से पा सकते हैं। इस इवेंट में मुख्य और बोनस दो प्राइज के सेक्शन होते हैं। आप उनमें से एक-एक आयटम चुन सकते हैं। नीचे इसकी जानकारी है:

मुख्य प्राइज

  • Limitless Punch फिस्ट स्किन
  • Persia Valor बंडल
  • Thrash Metallic कटाना स्किन
  • Hailstone फिस्ट स्किन
  • Sword of Honor कटाना स्किन
  • Persia Prowess बंडल

बोनस प्राइज

  • Zasil पेट
  • Skull Hunter ग्रेनेड स्किन
  • Jester’s Trick बैकपैक स्किन
  • Finn पेट
  • Mr. Nut Cracker ग्रेनेड स्किन
  • Yin and Yang बैकपैक स्किन

मुख्य और बोनस प्राइज में से एक-एक इनाम चुनने के बाद यह प्राइज पूल में जुड़ जाएगा। इसके बाद आपको इस तरह का पूल दिखेगा:

  • चुना हुआ मुख्य प्राइज
  • चुना हुआ बोनस प्राइज
  • Digital Invasion वेपन लूट क्रेट
  • लक रॉयल वाउचर
  • गोल्ड रॉयल वाउचर
  • 2x क्यूब फ्रैग्मेंट

आपका नया प्राइज पूल तैयार हो जाएगा और इसके बाद आप डायमंड खर्च करके इन्हें हासिल कर सकते हैं। आपको स्पिन करने होंगे और किस्मत रही, तो इनाम जल्दी मिल जाएगा। अच्छी चीज़ तय है कि इनाम मिलना तय है। हर स्पिन के साथ कीमत बढ़ती जाती है। पहले स्पिन की कीमत 9 डायमंड है। उसके बाद कीमत इस प्रकार है: 19, 59, 99, 199 और 499 डायमंड

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications