Skydive Faded Wheel: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में लगातार इवेंट आ रहे हैं और Diwali से जुड़े इवेंट में उसी की थीम पर आधारित चीजें आ रही हैं। हाल ही में स्काई डाइविंग करते समय होने वाले लिजेंड्री एनिमेशन की स्किन को रिलीज किया गया है। इससे लैंड करते हुए लुक बेहतर हो जाता है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि फेडेड व्हील में से उसे कैसे पाया जा सकता है।Free Fire MAX में आया लिजेंड्री एनिमेशन, लैंड करते हुए दिखेगा अनोखा लुक, जानिए कैसे हासिल करें? View this post on Instagram Instagram PostFree Fire MAX में New Skydive नाम का इवेंट 25 अक्टूबर 2024 को आया है और यह अभी दो हफ्तों से ज्यादा समय के लिए है। इसमें ढेरों बेहतरीन इनाम हैं और आप डायमंड्स खर्च करके इन्हें हासिल कर सकते हैं। नीचे इनामों की जानकारी है:Skydive – Winged Aura स्किनDagger – Aura of Chaos स्किनSpikey Spine लूट बॉक्सRapper Underworld पैराशूटक्यूब फ्रैग्मेंटAK47 – Water Balloon वेपन लूट क्रेट2x Bumblebee लूट क्रेट3x सप्लाई क्रेट3x आर्मर क्रेट3x पेट फूडआपको स्पिन करने होते हैं और हर एक स्पिन के साथ यहां कीमत बढ़ती जाएगी। नीचे स्पिन की जानकारी है:पहला स्पिन: 9 डायमंड्सदूसरे स्पिन: 19 डायमंड्सतीसरा स्पिन: 39 डायमंड्सचौथा स्पिन: 69 डायमंड्सपांचवां स्पिन: 99 डायमंड्सछठा स्पिन: 149 डायमंड्ससातवां स्पिन: 199 डायमंड्सआठवां स्पिन: 499 डायमंड्सफेडेड व्हील से इनाम किस तरह से हासिल कर सकते हैं?इनाम हासिल करना बहुत आसान है। आपको सिर्फ नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करना होगा:स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने फोन पर खोलें और लॉगिन करें।स्टेप 2: लक रॉयल सेक्शन पर क्लिक करें और यहां कई विकल्प आ जाएंगे।स्टेप 3: New Skydive के बटन को चुनें और फिर आपके सामने सभी इनाम आ जाएंगे।स्टेप 4: उन दो आयटम्स को हटा दीजिए, जो आपको नहीं चाहिए। बचे हुए आयटम्स के लिए आप स्पिन कर पाएंगे।स्टेप 5: डायमंड्स खर्च करके स्पिन करने और इसके बदले आपको इनाम मिल जाएगा।गरेना फ्री फायर मैक्स से जुड़ी खबरें और इवेंट्स को लेकर अपडेट्स आप यहां पा सकते हैं।