Free Fire MAX में नया Wall Royale इवेंट हुआ रिलीज, पाएं रेयर और खास ग्लू वॉल स्किन

Free Fire MAX (Image Credit ff.garena.com)
Free Fire MAX (Image Credit ff.garena.com)

Get Gloo Wall Skin: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में हर महीने लक रॉयल आता है, जिसके साथ ही ग्लू वॉल की शानदार स्किन्स पाने का चांस रहता है। बता दें कि आपको अगर लोगों से अलग दिखना है, तो फिर ग्लू वॉल स्किन को जरूर लेना चाहिए। इस आर्टिकल में हम नए Wall Royale इवेंट के बारे में बात करेंगे।

Ad

Free Fire MAX में नया Wall Royale इवेंट हुआ रिलीज, पाएं रेयर और खास ग्लू वॉल स्किन

Ad

Free Fire MAX में कुछ दिनों पहले ही Wall Royale को रिलीज किए गया था और यह 12 जनवरी 2025 तक उपलब्ध रहने वाला है। यहां पर एक स्पिन की कीमत 9 डायमंड्स हैं और आप 10+1 स्पिन का पैक 90 डायमंड्स में पा सकते हैं। नीचे इनामों की जानकारी है:

मुख्य ईनाम

  • Road Savvy ग्लू वॉल स्किन
  • Shamrock Explosion ग्लू वॉल स्किन
  • Animal Rascal ग्लू वॉल स्किन
  • Disco Fiasco ग्लू वॉल स्किन

अन्य ईनाम

  • Cheerleader (टॉप)
  • Student Gambler (टॉप)
  • Student Gambler (पैंट)
  • Victoria
  • Woodland Fairy
  • Champion’s Soul
  • High Heels
  • Love Kiss
  • Jam Sessions वेपन लूट क्रेट
  • Fiery Fantasy वेपन लूट क्रेट
  • Haunt’s Outrage वेपन लूट क्रेट
  • Poppin’ वेपन लूट क्रेट
  • Kami Series वेपन लूट क्रेट
  • Hawk Wing वेपन लूट क्रेट
  • Poison teeth वेपन लूट क्रेट
  • Vector Taunting Smile वेपन लूट क्रेट
  • आर्मर क्रेट
  • सप्लाई क्रेट
  • पॉकेट मार्केट
  • लेग पॉकेट्स
  • बोनफायर
  • एयरड्रॉप ऐड
  • सीक्रेट क्लू
  • बाउंटी टोकन

Free Fire MAX में Wall Royale से स्किन कैसे हासिल करें?

ग्लू वॉल स्किन पाने के लिए नीचे स्टेप्स हैं:

स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने फोन पर खोलें और लक रॉयल सेक्शन में जाएं।

स्टेप 2: यहां पर Wall Royale को चुनना होगा और सभी इनाम आपके सामने होंगे।

स्टेप 3: डायमंड्स खर्च करके स्पिन करने हैं और किस्मत रही, तो इनाम मिल जाएगा।

गरेना फ्री फायर मैक्स से जुड़ी खबरें और इवेंट्स को लेकर अपडेट्स आप यहां पा सकते हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications