Get Gloo Wall Skin: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में हर महीने लक रॉयल आता है, जिसके साथ ही ग्लू वॉल की शानदार स्किन्स पाने का चांस रहता है। बता दें कि आपको अगर लोगों से अलग दिखना है, तो फिर ग्लू वॉल स्किन को जरूर लेना चाहिए। इस आर्टिकल में हम नए Wall Royale इवेंट के बारे में बात करेंगे।Free Fire MAX में नया Wall Royale इवेंट हुआ रिलीज, पाएं रेयर और खास ग्लू वॉल स्किन View this post on Instagram Instagram PostFree Fire MAX में कुछ दिनों पहले ही Wall Royale को रिलीज किए गया था और यह 12 जनवरी 2025 तक उपलब्ध रहने वाला है। यहां पर एक स्पिन की कीमत 9 डायमंड्स हैं और आप 10+1 स्पिन का पैक 90 डायमंड्स में पा सकते हैं। नीचे इनामों की जानकारी है:मुख्य ईनामRoad Savvy ग्लू वॉल स्किनShamrock Explosion ग्लू वॉल स्किनAnimal Rascal ग्लू वॉल स्किनDisco Fiasco ग्लू वॉल स्किनअन्य ईनामCheerleader (टॉप)Student Gambler (टॉप)Student Gambler (पैंट)VictoriaWoodland FairyChampion’s SoulHigh HeelsLove KissJam Sessions वेपन लूट क्रेटFiery Fantasy वेपन लूट क्रेटHaunt’s Outrage वेपन लूट क्रेटPoppin’ वेपन लूट क्रेटKami Series वेपन लूट क्रेटHawk Wing वेपन लूट क्रेटPoison teeth वेपन लूट क्रेटVector Taunting Smile वेपन लूट क्रेटआर्मर क्रेटसप्लाई क्रेटपॉकेट मार्केटलेग पॉकेट्सबोनफायरएयरड्रॉप ऐडसीक्रेट क्लूबाउंटी टोकनFree Fire MAX में Wall Royale से स्किन कैसे हासिल करें?ग्लू वॉल स्किन पाने के लिए नीचे स्टेप्स हैं:स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने फोन पर खोलें और लक रॉयल सेक्शन में जाएं।स्टेप 2: यहां पर Wall Royale को चुनना होगा और सभी इनाम आपके सामने होंगे।स्टेप 3: डायमंड्स खर्च करके स्पिन करने हैं और किस्मत रही, तो इनाम मिल जाएगा।गरेना फ्री फायर मैक्स से जुड़ी खबरें और इवेंट्स को लेकर अपडेट्स आप यहां पा सकते हैं।