Free Fire MAX में आया स्किल स्किन पाने का खास मौका, कीमत समेत अन्य जानकारी आई सामने

Free Fire MAX (Image Credit ff.garena.com)
Free Fire MAX (Image Credit ff.garena.com)

Orion Skill Skin Event Released: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में Orian Skill Skin इवेंट आ गया है और इसमें आप डायमंड्स खर्च करके तगड़े इनाम क्लेम कर सकते हैं। कई लोगों को इसके बारे में पूरी तरह से पता नहीं है। इस आर्टिकल में हम फेडेड व्हील इवेंट को लेकर बात करेंगे।

Ad

Free Fire MAX में आया स्किल स्किन पाने का खास मौका, कीमत समेत अन्य जानकारी आई सामने

नया फेडेड व्हील इवेंट (Image via Garena/Screenshot)
नया फेडेड व्हील इवेंट (Image via Garena/Screenshot)

Free Fire MAX में Orion Skill Skin फेडेड व्हील इवेंट आ गया है और यह 15 नवंबर 2024 तक रहने वाला है। इसमें ढेरों बेहतरीन इनाम हैं और आपको प्राइज पूल में से दो आयटम्स हटाने हैं, जो आपको नहीं चाहिए। नीचे इनामों की जानकारी है:

Ad
  • Crimson Paradox स्किल स्किन
  • 2x क्यूब फ्रैग्मेंट
  • 2x Warrior’s Spirit वेपन लूट क्रेट
  • Burn Bone पैराशूट स्किन
  • सप्लाई क्रेट
  • Warrior’s Spirit बैकपैक स्किन
  • 3x आर्मर क्रेट
  • 2x Violet Fear (G36) वेपन लूट क्रेट
  • Cyber MAX लूट बॉक्स
  • 3x पेट फूड

हर एक स्पिन के साथ कीमत बढ़ती जाती है और नीचे स्पिन की कीमत है:

  • 1 स्पिन: 9 डायमंड्स
  • 2 स्पिन: 19 डायमंड्स
  • 3 स्पिन: 39 डायमंड्स
  • 4 स्पिन: 69 डायमंड्स
  • 5 स्पिन: 99 डायमंड्स
  • 6 स्पिन: 149 डायमंड्स
  • 7 स्पिन: 199 डायमंड्स
  • 8 स्पिन: 499 डायमंड्स

देखा जाए तो आप 1082 डायमंड्स में सभी इनाम हासिल कर पाएंगे।


Free Fire MAX में Orion Skill Skin किस तरह से हासिल करें?

आप नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करके फेडेड व्हील से इनाम पा सकते हैं:

स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने फोन पर खोलें और लक रॉयल सेक्शन में जाएं।

स्टेप 2: Orion Skill Skin Faded Wheel इवेंट को चुनना है और यहां दोनों आयटम्स को हटाना है, जिन्हें आप हासिल नहीं करना चाहते थे।

स्टेप 3: आपको डायमंड्स खर्च करके स्पिन करना है।

गरेना फ्री फायर मैक्स से जुड़ी खबरें और इवेंट्स को लेकर अपडेट्स आप यहां पा सकते हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications