Free Fire MAX में रिलीज हुआ Pushpa 2 से जुड़ा खास इवेंट, मुफ्त में मिल रहे हैं तगड़े इनाम

Free Fire MAX में नया इवेंट आया (Image via Free Fire India Instagram)
Free Fire MAX में नया इवेंट आया (Image via Free Fire India Instagram)

Claim Pushpa 2 Free Gifts: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में लगातार अलग-अलग इवेंट आते हैं। हाल ही में भारतीय सिनेमाघरों में Pushpa 2: The Rule रिलीज हुई है और यह आते ही फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गई है। इस फिल्म ने Free Fire MAX के साथ कोलैबरेशन किया है। इसी के तहत कई सारे अलग-अलग इवेंट देखने को मिले हैं। बता दें कि Pushpa’s Adventure नाम के इवेंट से आपके पास मुफ्त में इनाम पाने का मौका है।

Ad

Free Fire MAX में रिलीज हुआ Pushpa 2 से जुड़ा खास इवेंट, मुफ्त में मिलेंगे तगड़े इनाम

Ad

Free Fire MAX में Pushpa’s Adventure इवेंट को भारतीय सर्वर पर कल यानी 5 दिसंबर 2024 को रिलीज किया गया था और यह 15 दिसंबर तक रहने वाला है। आपको यहां पर दो अलग-अलग पार्ट देखने को मिलेंगे और इसमें मिशन पूरे करने होंगे।

- Escape the Chase मॉन्स्टर ट्रक स्किन पाने के लिए आपको कुछ आसान मिशन करने होंगे। आपको सबसे पहले बैटल रॉयल या क्लैश स्क्वाड मोड में तीन जीत दर्ज करनी होगी। इसके अलावा आपको विरोधियों को 5 हेडशॉट देकर धराशाई करना होगा। इसके साथ ही 5 रैंक मैच खेलने हैं। इस इवेंट पेज पर आपको दो दिन तक आना है। यह सभी मिशन करने ही इनाम आपके खाते में आ जाएंगे।

- Pushpa’s Axe स्किन मुफ्त में पाने के लिए आपको चार चेन को तोड़ना होगा। आप खुद एक चेन को तोड़ सकते हैं और बची हुई तीन चेन के लिए आपको दोस्तों को रिवेस्ट भेजनी होगी। आप गेम के अंदर से यह काम कर सकते हैं या फिर इन्विटेशन कोड का उपयोग कर सकते हैं। अगर वो आपकी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लेते हैं, तो एक-एक करके चेन टूट जाएगी और आपको Pushpa’s Axe स्किन मिल जाएगी।

गरेना फ्री फायर मैक्स से जुड़ी खबरें और इवेंट्स को लेकर अपडेट्स आप यहां पा सकते हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications