New Luck Royale Released: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में लगातार अलग-अलग लक रॉयल रिलीज होते हैं। वैलेंटाइन सीजन अभी चल रहा है और इसी वजह से अब इससे जुड़ा एक लक रॉयल शामिल किया गया है। इसका नाम Valentine Ring है। इस आर्टिकल में हम इवेंट में मौजूद सभी ईनाम पर नज़र डालेंगे। Free Fire MAX के Valentine Ring इवेंट में मौजूद ईनामों और एक्सचेंज स्टोर की पूरी लिस्ट View this post on Instagram Instagram PostFree Fire MAX में Valentine Ring दो दिन पहले आया था और यह 24 फरवरी तक रहेगा। ऐसे में खिलाड़ियों के पास पर्याप्त समय है। नीचे इनामों की जानकारी है:Thorny Desire बंडल Rosy Desire बंडल Spiky Desire कटाना स्किन Love in the Air पैराशूट स्किन10x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स 5x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स3x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स2x यूनिवर्सल रिंग टोकन्स1x यूनिवर्सल रिंग टोकन्सFree Fire MAX में Valentine Ring में एक स्पिन की कीमत 20 वहीं 10+1 स्पिन की कीमत 200 डायमंड्स हैं। अगर आपको स्पिन करके ईनाम नहीं मिलते हैं, तो फिर आप एक्सचेंज सेक्शन से चीजें पा सकते हैं। इसकी जानकारी नीचे है:Thorny Desire बंडल: 120 यूनिवर्सल रिंग टोकन्सRosy Desire बंडल: 120 यूनिवर्सल रिंग टोकन्सSpiky Desire कटाना स्किन: 50 यूनिवर्सल रिंग टोकन्सLove in the Air पैराशूट स्किन: 50 यूनिवर्सल रिंग टोकन्सRosette Desire बैकपैक स्किन: 40 यूनिवर्सल रिंग टोकन्सThorny Desire ग्रेनेड स्किन: 20 यूनिवर्सल रिंग टोकन्सRosy Desire लूट बॉक्स: 20 यूनिवर्सल रिंग टोकन्सनेम चेंज कार्ड: 40 यूनिवर्सल रिंग टोकन्सरूम कार्ड (1 मैच के लिए): 15 यूनिवर्सल रिंग टोकन्सक्यूब फ्रैग्मेंट: 5 यूनिवर्सल रिंग टोकन्सNightslayer Grizzly वेपन लूट क्रेट: 4 यूनिवर्सल रिंग टोकन्सNight Bike वेपन लूट क्रेट: 4 यूनिवर्सल रिंग टोकन्सKillspark Shinobi वेपन लूट क्रेट: 4 यूनिवर्सल रिंग टोकन्सCosmic Teleportia वेपन लूट क्रेट: 4 यूनिवर्सल रिंग टोकन्सआर्मर क्रेट: 1 यूनिवर्सल रिंग टोकनसप्लाई क्रेट: 1 यूनिवर्सल रिंग टोकनलेग पॉकेट्स: 1 यूनिवर्सल रिंग टोकनबाउंटी टोकन: 1 यूनिवर्सल रिंग टोकनपॉकेट मार्केट: 1 यूनिवर्सल रिंग टोकनबोनफायर: 1 यूनिवर्सल रिंग टोकनएयरड्रॉप ऐड: 1 यूनिवर्सल रिंग टोकनसीक्रेट क्लू: 1 यूनिवर्सल रिंग टोकनगरेना फ्री फायर मैक्स से जुड़ी खबरें और इवेंट्स को लेकर अपडेट्स आप यहां पा सकते हैं।