Wall Royale Released: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में लगातार इवेंट आते हैं। Luck Royale में गन, ग्लू वॉल, इमोट समेत अन्य आयटम्स से जुड़े इवेंट आते हैं। आप डायमंड्स खर्च करके यहां पर इनाम क्लेम कर सकते हैं। नया Wall Royale आया है और इस आर्टिकल में हम उसी इवेंट को लेकर बात करेंगे। Free Fire MAX में Wall Royale हुआ रिलीज, मिलेंगे कई जबरदस्त इनाम View this post on Instagram Instagram PostFree Fire MAX में नया Wall Royale आ गया है और यह 5 दिनों तक रहने वाला है। आपको ढेरों अच्छी ग्लू वॉल स्किन मिलेंगी। यहां एक स्पिन की कीमत 5 डायमंड है और 10+1 स्पिन 45 डायमंड्स हैं। नीचे दिए गए इनाम आपको इवेंट में मिलेंगे:Aura of Chaos ग्लू वॉल स्किन Sticky Sweet ग्लू वॉल स्किन Miraculous Dream ग्लू वॉल स्किनFestiwallशर्ट (ब्लू)शर्ट (रेड)शॉर्ट (रेड)शॉर्ट (ब्लू)Wasteland Roamer (हेड)Wasteland Wanderer (हेड)स्नीकर्स (रेड)स्नीकर्स (ब्लू)Lightning Strike वेपन लूट क्रेट Water elemental वेपन लूट क्रेटSCAR Phantom Assassin वेपन लूट क्रेटFAMAS Vampire वेपन लूट क्रेटDigital Invasion वेपन लूट क्रेटImperial Rome वेपन लूट क्रेटRed Samurai वेपन लूट क्रेटShark Attack वेपन लूट क्रेटआर्मर क्रेट सप्लाई क्रेट लेग पॉकेट्स पॉकेट मार्केट बोनफायर एयरड्रॉप ऐड सीक्रेट क्लू बाउंटी टोकन Free Fire MAX में Wall Royale से इनाम कैसे क्लेम कर सकते हैं?आप नीचे दिए गए तरीके से इनाम पा सकते हैं:स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने फोन पर खोलें और लॉगिन करें। स्टेप 2: लक रॉयल के सेक्शन में जाएं और यहां आपको कई विकल्प मिलेंगे। स्टेप 3: Wall Royale के विकल्प पर क्लिक करें और आपके सामने सभी इनाम आ जाएंगे। स्टेप 4: आपको स्पिन करने हैं और इसके बदले आपको इनाम मिल जाएंगे। इनाम रैंडम तौर पर मिलते हैं और इसी वजह से आपको कितने डायमंड में इनाम मिलेंगे, या तय नहीं है। गरेना फ्री फायर मैक्स से जुड़ी खबरें और इवेंट्स को लेकर अपडेट्स आप यहां पा सकते हैं।