Games With Shubh vs FF Lover Zone: किसके Free Fire MAX में बेहतर स्टैट्स हैं?

Free Fire MAX (Image via Garena/Screenshot)
Free Fire MAX (Image via Garena/Screenshot)

Stats Comparison: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) के भारत में बहुत सारे यूट्यूबर हैं। सभी अपनी स्किल्स का प्रदर्शन करके फेमस हुए हैं। Games With Shubh और FF Lover Zone दोनों के लाखों में सब्सक्राइबर्स हैं। इस आर्टिकल में हम उनके बैटल रॉयल स्टैट्स की तुलना करेंगे।

Ad

Games With Shubh vs FF Lover Zone: किसके Free Fire MAX में बेहतर स्टैट्स हैं?

Games With Shubh

Games With Shubh की Free Fire MAX ID 580694816 है और उनका IGN Shubh-4M है। वो 58 लेवल पर हैं और नीचे उनके बैटल रॉयल स्टैट्स हैं:

Games With Subh (Image via Garena/Screenshot)
Games With Subh (Image via Garena/Screenshot)

Games With Shubh ने स्क्वाड मोड में 1446 मैचों में हिस्सा लिया है और वो 295 जीतने में सफल रहे हैं। उन्होंने 7616 किल किए हैं और उनका K/D रेश्यो 6.62 का है। उन्होंने 169 डुओ मुकाबलों में हिस्सा लेते हुए 27 जीते हैं। वो 385 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.71 का है। Games With Shubh ने 219 सोलो मैचों में से 21 जीत हासिल की है। वो 611 किल निकाल चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.09 है।

Ad

FF Lover Zone

FF Lover Zone की Free Fire MAX ID 785235170 है और वो 76 लेवल पर हैं। उनका IGN Miss Eve SS है और नीचे उनके बैटल रॉयल स्टैट्स हैं:

FF Lover Zone (Image via Garena/Screenshot)
FF Lover Zone (Image via Garena/Screenshot)

FF Lover Zone ने अभी तक 9449 स्क्वाड मैच खेले हैं और उन्हें 1864 में जीत प्राप्त हुई है। वो 17214 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.27 का है। डुओ मोड में उन्होंने 7371 मैच खेलकर 1016 में जीत हासिल की है। वो 10955 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 1.72 है। FF Lover Zone ने 1926 सोलो मैचों में हिस्सा लेकर 87 जीत हासिल की है। वो 2459 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 1.34 का है।

Ad

तुलना

Games With Shubh और FF Lover Zone दोनों ही बैटल रॉयल मोड में काफी एक्टिव हैं। K/D रेश्यो के हिसाब से देखें, तो Games With Shubh स्क्वाड, डुओ और सोलो मोड में ज्यादा बेहतर हैं।

गरेना फ्री फायर मैक्स से जुड़ी खबरें और इवेंट्स को लेकर अपडेट्स आप यहां पा सकते हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications