Gaming Subrata Yearly Income: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) के कंटेंट क्रिएटर्स को देखना फैंस पसंद करते हैं। कई सारे बंगाली फैंस Gaming Subrata की वीडियो देखते हैं। फैंस को उनके असली नाम, कमाई और अन्य चीजों के बारे में जानना पसंद है। इस आर्टिकल में हम कमाई और Free Fire MAX लेवल के साथ इन सभी चीजों पर भी नज़र डालेंगे। Gaming Subrata की सालाना कमाई, असली नाम, फॉलोअर्स और Free Fire MAX लेवलFree Fire MAX लेवललेवल (Image via Garena/Screenshot)Gaming Subrata का असली नाम सुब्रता मोंडल है और उनकी Free Fire MAX ID 432493578 है। वो इस समय 75 लेवल पर हैं।सालाना और महीने की कमाईGaming Subrata अपने चैनल पर मनोरंजक वीडियो डालते हैं और उनकी अच्छी कमाई भी हो जाती है। वो एक महीने में लगभग 484 डॉलर्स से लेकर 7.7K डॉलर्स के बीच कमाते हैं। भारतीय रुपयों के हिसाब से देखा जाए, तो करीब 40 हजार से लेकर 6 लाख 49 हजार रूपये के बीच कमाते हैं। Social Blade के अनुसार Gaming Subrata की एक साल की यूट्यूब से कुल कमाई 5.8K डॉलर्स डॉलर्स से लेकर 92.9K डॉलर्स के बीच हैं। भारतीय रुपयों में हिसाब से वो 4 लाख 89 हजार से लेकर 78 लाख 37 हजार रूपये के करीब कमाते हैं।(नोट: इस आर्टिकल में मासिक और सालाना कमाई से जुड़ी सारी जानकारी Social Blade से ली गई है, जो यूट्यूबर्स के स्टैट्स के लिए एक पब्लिक प्लेटफॉर्म है।)Gaming Subrata के यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर्स हैं? View this post on Instagram Instagram PostGaming Subrata चैनल काफी ज्यादा लोकप्रिय है। उनके चैनल पर अभी 2.33 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं और वो 131 वीडियो पोस्ट कर चुके हैं। आप यहां क्लिक करके उनके यूट्यूब चैनल पर जा सकते हैं।Gaming Subrata इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव हैं। यहां पर उनके 2 लाख 13 हजार फॉलोअर्स हैं और उन्होंने अब तक 636 पोस्ट डाल दी है। आप यहां क्लिक करके इंस्टाग्राम पेज पर पहुंचा जा सकता है।गरेना फ्री फायर मैक्स से जुड़ी खबरें और इवेंट्स को लेकर अपडेट्स आप यहां पा सकते हैं।