Graduate FF vs Downtech Gamer: किसके Free Fire MAX में बेहतर स्टैट्स हैं?

Free Fire MAX (Image via Garena/Screenshot)
Free Fire MAX (Image via Garena/Screenshot)

Stats Comparison: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) के कई अच्छे कंटेंट क्रिएटर हैं, जो यूट्यूब पर वीडियो डालकर फेमस हुए हैं। Graduate FF शानदार यूट्यूबर हैं और Downtech Gamer भी चैनल पर लगातार एक्टिव रहते हैं। इस आर्टिकल में हम उनके बैटल रॉयल स्टैट्स की तुलना करेंगे और जानेंगे कि कौन आगे है।

Ad

Graduate FF vs Downtech Gamer: किसके Free Fire MAX में बेहतर स्टैट्स हैं?

Graduate FF

Graduate FF की Free Fire MAX ID 1708035613 है और वो 68 लेवल पर हैं। उनका IGN Peater_BhaiTM है और नीचे उनके बैटल रॉयल स्टैट्स हैं:

Graduate FF (Image via Garena/Screenshot)
Graduate FF (Image via Garena/Screenshot)

Graduate FF ने स्क्वाड मोड में 2916 मैच खेले हैं और उनकी 413 में जीत देखने को मिली है। वो 5800 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.32 का है। उन्होंने 1076 डुओ मैचों में हिस्सा लेते हुए 107 जीते हैं। वो 2110 एलिमिनेशन करने में सफल हुए हैं और उनका K/D रेश्यो 2.18 का है। Graduate FF ने 1896 सोलो मैचों में से 134 जीते हैं। वो 3738 किल कर पाए हैं और उनका K/D रेश्यो 2.12 है।

Ad

Downtech Gamer

Downtech Gamer की Free Fire MAX ID 1070869339 है और वो 75 लेवल पर हैं। उनका IGN RealDOWNTECH है और नीचे उनके बैटल रॉयल स्टैट्स हैं:

Downtech Gamer (Image via Garena/Screenshot)
Downtech Gamer (Image via Garena/Screenshot)

Downtech Gamer ने स्क्वाड मोड में 10043 मैच खेले हैं और उन्हें 2213 में जीत मिली है। वो 30291 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.87 का है। डुओ मोड में उन्होंने 2885 मैचों में जगह बनाते हुए 365 जीत प्राप्त की है। वो 6423 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.55 का है। Downtech Gamer ने सोलो मोड में 1354 मैच खेले हैं और वो 75 जीतने में सफल हुए हैं। वो 2383 एलिमिनेशन करने में सफल हुए हैं और उनका K/D रेश्यो 1.86 का है।

Ad

तुलना

Graduate FF और Downtech Gamer दोनों ही जबरदस्त बैटल रॉयल स्टैट्स का प्रदर्शन करते हैं। K/D रेश्यो के हिसाब से देखें, तो स्क्वाड और डुओ मोड में Downtech Gamer आगे हैं, दूसरी ओर Graduate FF सोलो मोड में बेहतर है।

गरेना फ्री फायर मैक्स से जुड़ी खबरें और इवेंट्स को लेकर अपडेट्स आप यहां पा सकते हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications