Graduate Gamer vs Gunmax Gaming: किसके Free Fire MAX में बेहतर स्टैट्स हैं?

Free Fire MAX (Image via Garena/Screenshot)
Free Fire MAX (Image via Garena/Screenshot)

Stats Comparison: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) के भारत में बहुत सारे प्लेयर हैं और सभी अपनी स्किल्स के कारण जाने जाते हैं। Graduate Gamer बहुत ज्यादा लोकप्रिय हैं और Gunmax Gaming को काफी लोग देखना पसंद करते हैं। इस आर्टिकल में हम उनके बैटल रॉयल स्टैट्स के बारे में जानेंगे और उनकी तुलना करेंगे।

Ad

Graduate Gamer vs Gunmax Gaming: किसके Free Fire MAX में बेहतर स्टैट्स हैं?

Graduate Gamer

Graduate Gamer की Free Fire MAX ID 247162879 है और वो 75 लेवल पर हैं। उनका IGN TGG Nik 1M है और नीचे उनके बैटल रॉयल स्टैट्स हैं:

Graduate Gamer (Image via Garena/Screenshot)
Graduate Gamer (Image via Garena/Screenshot)

Graduate Gamer ने 12647 स्क्वाड मुकाबलों में जगह बनाते हुए 2205 में जीत प्राप्त की है। वो 40675 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.90 है। उन्होंने डुओ मोड में 2786 मैच खेले हैं और वो 381 जीत चुके हैं। वो 6824 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.84 का है। Graduate Gamer ने 1872 सोलो मुकाबलों में से 254 जीत प्राप्त की है। वो 5404 किल करने में सफल हुए हैं और उनका K/D रेश्यो 3.34 का है।

Ad

Gunmax Gaming

Gunmax Gaming की Free Fire MAX ID 723431188 है और वो 77 लेवल पर हैं। वो Gunmax 1M है और नीचे उनके बैटल रॉयल स्टैट्स हैं:

Gunmax Gaming (Image via Garena/Screenshot)
Gunmax Gaming (Image via Garena/Screenshot)

Gunmax Gaming ने 5873 स्क्वाड मैच खेले हैं और उन्हें 944 में जीत मिली है। वो 13485 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.74 का है। वो 3220 डुओ मुकाबलों में से 275 जीतने में सफल हुए हैं। वो 5132 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 1.74 का है। सोलो मोड में Gunmax Gaming ने 1067 मैच खेलते हुए 74 जीत प्राप्त कर चुके हैं। वो इसी बीच 1604 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 1.62 का है।

Ad

तुलना

Graduate Gamer और Gunmax Gaming दोनों ही काफी फेमस हैं और उनके स्टैट्स अच्छे हैं। K/D रेश्यो के हिसाब से देखें, तो Graduate Gamer स्क्वाड, डुओ और सोलो मोड में आगे हैं।

गरेना फ्री फायर मैक्स से जुड़ी खबरें और इवेंट्स को लेकर अपडेट्स आप यहां पा सकते हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications