Free Gloo Wall Skin: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में Diwali 2024 मेगा इवेंट आ गया है। इसमें कई अलग-अलग तरह के इनाम मौजूद हैं। इसी बीच “Defend Against Dark” इवेंट रिलीज हुआ है और यह आपको मुफ्त में ढेरों बेहतरीन चीज़ें पाने का मौका दे रहा है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि इस इवेंट से मुफ्त इनाम किस तरह से क्लेम किए जा सकते हैं।Free Fire MAX में लिजेंड्री ग्लू वॉल समेत जबरदस्त आयटम मुफ्त में कैसे हासिल करें? View this post on Instagram Instagram PostFree Fire MAX में 18 अक्टूबर 2024 को Defend Against Dark इवेंट आया है और यह अगले 5 दिनों तक रहने वाला है। इसमें आपको ग्लू वॉल स्किन समेत कुछ अन्य आयटम्स पाने का मौका मिलता है। अच्छी बात यह है कि आप किसी भी मोड में मिशन कर सकते हैं। नीचे मिशन और इनामों की जानकारी है:बैटल रॉयल, क्लैश स्क्वाड मोड या लोन वुल्फ मोड में 20,000 डैमेज देने पर 3x लाइट डिस्प्ले मिलेंगे। बैटल रॉयल, क्लैश स्क्वाड मोड या लोन वुल्फ मोड में 40,000 डैमेज देने पर 3x लक रॉयल वाउचर मिलेंगे।बैटल रॉयल, क्लैश स्क्वाड मोड या लोन वुल्फ मोड में 60,000 डैमेज देने पर Light Fest ग्लू वॉल स्किन मिलेगी। Defend Against Dark इवेंट से इनाम किस तरह से क्लेम करें? View this post on Instagram Instagram Postआप नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करके मुफ्त में इनाम क्लेम कर सकते हैं:स्टेप 1: ऊपर दिए गए सभी मिशन पूरे करें और इसके बाद आपको Free Fire MAX की मुख्य स्क्रीन पर आना है। स्टेप 2: इवेंट के विकल्प पर क्लिक करें और यहां Diwali 2024 का स्पेशल सेक्शन बना हुआ है, उसे चुनें। स्टेप 3: इसमें आपको Defend Against Dark नाम का इवेंट दिखेगा, उसपर क्लिक करें। स्टेप 4: आपके सामने सभी इनाम आ जाएंगे और मिशन का प्रोग्रेस भी दिखेगा। आपको एक-एक करके मिशन पूरा होने पर इनाम क्लेम करना होगा।