Free Fire MAX में Neonlight स्पोर्ट्स कार स्किन मुफ्त में किस तरह से हासिल कर सकते हैं?

Free Fire MAX (Image Credit ff.garena.com)
Free Fire MAX (Image Credit ff.garena.com)

Neonlight Sports Car Skin: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में लगातार अलग-अलग इवेंट आते हैं। कई बार डायमंड्स खर्च करने होते हैं, तो कुछ मौकों पर मुफ्त ईनाम मिलते हैं। अभी एक इवेंट आया है, जो मुफ्त में कार स्किन दे रहा है। इस आर्टिकल में हम उसी को लेकर बात करेंगे।

Ad

Free Fire MAX में Neonlight स्पोर्ट्स कार स्किन मुफ्त में किस तरह से हासिल कर सकते हैं?

Free Fire MAX में What’s up in Griza इवेंट आया है। यह दो दिन पहले आया था और अभी 25 अप्रैल 2025 तक उपलब्ध रहने वाला है। आपको नीचे दिए गए मिशन पूरे करने हैं:

  • लक रॉयल वाउचर: 5 बार खेलना है (बैटल रॉयल या क्लैश स्क्वाड मोड, कुछ भी खेल सकते हैं)
  • Pigment Splash ग्रेनेड स्किन: 10,000 डैमेज देना है (बैटल रॉयल या क्लैश स्क्वाड मोड, कुछ भी खेल सकते हैं)
  • Neonlights स्पोर्ट्स कार स्किन: 40,000 मीटर ट्रेवल करना है (बैटल रॉयल या क्लैश स्क्वाड मोड कुछ भी खेल सकते हैं)

यह सभी मिशन आसान है और आप अगर एक दिन का समय देंगे, तो यह सभी चीजें पूरी की जा सकती हैं। इसी वजह से आपके पास खास स्पोर्ट्स कार स्किन और ग्रेनेड स्किन पाने के लिए पर्याप्त समय है।

Free Fire MAX में Neonlights स्पोर्ट्स कार स्किन कैसे हासिल करें?

आप नीचे दी गई स्टेप्स से नई स्किन पा सकते हैं

  • स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने फोन पर खोलना है और लॉगिन करना है।
  • स्टेप 2: आपको ऊपर बताए गए सभी मिशन को एक-एक करके पूरा करना है।
  • स्टेप 3: Event सेक्शन में जाना है और फिर Activities टैब को चुनना है।
  • स्टेप 4: आपको What’s up in Griza टैब पर क्लिक करना है और सभी ईनाम क्लेम करने हैं।

गरेना फ्री फायर मैक्स से जुड़ी खबरें और इवेंट्स को लेकर अपडेट्स आप यहां पा सकते हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications