Stats: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) के प्लेयर्स के बारे में फैंस को जानना पसंद है। कुछ यूट्यूब पर शॉर्ट्स डालकर फेमस होते हैं और Ironic FF उनमें से एक हैं। वो चैनल पर शॉर्ट्स पोस्ट करते हैं। इस आर्टिकल में हम उनकी Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी पता करेंगे।
Ironic FF की Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी
Ironic FF की Free Fire MAX ID 929450002 है और वो 74 लेवल पर हैं। उनका IGN Ironic है और नीचे उनके बैटल रॉयल स्टैट्स हैं:
करियर स्टैट्स

Ironic FF ने स्क्वाड मोड में 4234 मैच खेले हैं और वो 1108 जीते हैं। उन्होंने 10104 किल किए हैं और उनका K/D रेश्यो 3.23 का है। 1323 डुओ मैचों में से उन्होंने 177 में जीत हासिल की है। वो 2368 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.07 का है। Ironic FF ने सोलो मोड में अभी तक 720 मैचों में से 150 में जीत प्राप्त की है। वो 1801 एलिमिनेशन निकाले हैं और उनका K/D रेश्यो 3.16 का है।
रैंक स्टैट्स

Ironic FF ने मौजूदा रैंक सीजन में कोई सोलो या डुओ मैच नहीं खेला है। वो 46 स्क्वाड मैचों में हिस्सा लिया है और वो 7 जीत चुके हैं। वो 142 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.64 का है। Ironic FF ने कोई सोलो या डुओ मैच नहीं खेला है।
(नोट: इस आर्टिकल में दिए गए बैटल रॉयल स्टैट्स 8 अप्रैल 2025 तक के हैं। आगे जाकर इनमें बदलाव संभव है।)
यूट्यूब चैनल
Ironic FF ने दिसंबर 2021 में चैनल बनाया था और इसके बाद से वो एक्टिव हैं। वो शॉर्ट्स लगातार पोस्ट करते हैं और इससे फैंस का मनोरंजन करते हैं। उनके चैनल पर 1.02 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं और वो 427 वीडियो डाल चुके हैं। आप यहां क्लिक करके सीधा उनके चैनल पर जा सकते हैं।
गरेना फ्री फायर मैक्स से जुड़ी खबरें और इवेंट्स को लेकर अपडेट्स आप यहां पा सकते हैं।