Messy Talk vs Pro Gaming PG: किसके Free Fire MAX में बेहतर स्टैट्स हैं?

Free Fire MAX (Image via Garena/Screenshot)
Free Fire MAX (Image via Garena/Screenshot)

Stats Comparison: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) के भारत में शानदार यूट्यूबर हैं। Messy Talk और Pro Gaming PG दोनों शानदार स्किल्स दिखाते हैं और बैटल रॉयल मोड खेलते हैं। इस आर्टिकल में हम उन दोनों के बैटल रॉयल स्टैट्स पर नज़र डालेंगे और पता करेंगे कि कौन बेहतर है।

Ad

Messy Talk vs Pro Gaming PG: किसके Free Fire MAX में बेहतर स्टैट्स हैं?

Messy Talk

Messy Talk की Free Fire MAX ID 770515474 है और वो 76 लेवल पर हैं। उनका IGN Messy Talk है और नीचे उनके बैटल रॉयल स्टैट्स दिए गए हैं:

Messy Talk (Image via Garena/Screenshot)
Messy Talk (Image via Garena/Screenshot)

Messy Talk ने स्क्वाड मोड में 10454 मैच खेले हैं और उन्हें 1918 में जीत मिली है। वो 18569 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.18 का रहा है। 3605 डुओ मैचों में से उन्होंने 354 में जीत दर्ज की है। वो 5873 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 1.81 का है। Messy Talk 2207 सोलो मैचों में जगह बनाते हुए 109 जीतने में सफल हुए हैं। उनका K/D रेश्यो 1.57 का है और वो 3299 किल कर पाए हैं।

Ad

Pro Gaming PG

Pro Gaming PG की Free Fire MAX ID 863304629 है और वो 73 लेवल पर हैं। उनका IGN progress21ju है और नीचे उनके बैटल रॉयल स्टैट्स हैं:

Pro Gaming PG (Image via Garena/Screenshot)
Pro Gaming PG (Image via Garena/Screenshot)

Pro Gaming PG ने 8931 स्क्वाड मैचों में से 838 जीते हैं। वो 22717 किल करने में सफल हुए हैं और उनका K/D रेश्यो 2.81 का है। उन्होंने 3392 डुओ मुकाबलों में जगह बनाई है और इसमें से 221 जेते हैं। उन्होंने 5704 किल किए हैं और उनका K/D रेश्यो 1.80 तक का है। Pro Gaming PG ने 2430 सोलो मैचों में हिस्सा लिया है और वो 148 जीतने में सफल हुए हैं। उन्होंने 4203 किल किए हैं और उनका K/D रेश्यो 1.84 का है।

Ad

तुलना

Messy Talk और Pro Gaming PG दोनों के बैटल रॉयल मोड में जबरदस्त स्टैट्स हैं। K/D रेश्यो के हिसाब से देखें, तो सोलो और स्क्वाड मोड में Pro Gaming PG आगे हैं। Messy Talk डुओ मोड में थोड़े बेहतर हैं।

गरेना फ्री फायर मैक्स से जुड़ी खबरें और इवेंट्स को लेकर अपडेट्स आप यहां पा सकते हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications