Patil Gaming vs Saaho YT: किसके Free Fire MAX में बेहतर स्टैट्स हैं?

Free Fire MAX (Image via Garena/Screenshot)
Free Fire MAX (Image via Garena/Screenshot)

Stats Comparison: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) के कंटेंट क्रिएटर्स के बारे में जानना फैंस को बेहद पसंद है। Patil Gaming को काफी लोग पसंद करते हैं और Saaho YT भी यूट्यूब पर वीडियो डालकर फेमस हुए हैं। इस आर्टिकल में हम उनके बैटल रॉयल स्टैट्स पर नज़र डालेंगे और पता करेंगे कि कौन बेहतर है।

Ad

Patil Gaming vs Saaho YT: किसके Free Fire MAX में बेहतर स्टैट्स हैं?

Patil Gaming

Patil Gaming की Free Fire MAX ID 1605613727 है और वो 68 लेवल पर हैं। उनका IGN Patil FF69 है और नीचे उनके बैटल रॉयल स्टैट्स हैं:

Patil Gaming (Image via Garena/Screenshot)
Patil Gaming (Image via Garena/Screenshot)

Patil Gaming ने स्क्वाड मोड में 4299 मैच खेले हैं और उन्हें 932 में जीत हासिल की है। वो 11282 किल किए हैं और उनका K/D रेश्यो 3.35 है। डुओ मोड में Patil ने 319 मैचों में हिस्सा लेते हुए 49 में जीत हासिल की है। उन्होंने 783 एलिमिनेशन किए हैं और उनका K/D रेश्यो 2.90 का है। वो 163 सोलो मैचों में हिस्सा ले चुके हैं और उनका 14 में पलड़ा भारी रहा है। वो 350 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.35 का है।

Ad

Saaho YT

Saaho YT की Free Fire MAX ID 679050115 है और उनका IGN TS Saaho_YT है। वो 78 लेवल पर हैं और नीचे उनके बैटल रॉयल स्टैट्स हैं:

Saaho YT (Image via Garena/Screenshot)
Saaho YT (Image via Garena/Screenshot)

Saaho YT ने अभी तक 15707 स्क्वाड मैच खेले हैं और उन्हें 4069 में जीत मिली है। वो 54772 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 4.71 है। डुओ मोड में उन्होंने 2989 मुकाबलों में हिस्सा लेते हुए 350 में जीत हासिल की है। वो 4290 एलिमिनेशन करने में सफल हुए हैं और उनका K/D रेश्यो 1.63 है। Saaho YT ने 1691 सोलो मैच खेले हैं और वो 94 में जीत हासिल कर चुके हैं। वो 2614 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 1.64 है।

Ad

तुलना

Patil Gaming और Saaho YT को बैटल रॉयल मोड में पसंद किया जाता है। K/D रेश्यो के हिसाब से देखें, तो Saaho YT का स्क्वाड मोड में प्रदर्शन जबरदस्त है। दूसरी ओर Patil Gaming स्क्वाड और सोलो मोड में आगे हैं।

गरेना फ्री फायर मैक्स से जुड़ी खबरें और इवेंट्स को लेकर अपडेट्स आप यहां पा सकते हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications