PN Kiara vs Gyan SR: किसके Free Fire MAX में बेहतर स्टैट्स हैं?

Free Fire MAX (Image via Garena/Screenshot)
Free Fire MAX (Image via Garena/Screenshot)

Stats Comparison: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) की भारत में कई जोरदार यूट्यूबर हैं। PN Kiara शानदार गर्ल गेमर हैं और Gyan SR बेहतरीन प्लेयर हैं। दोनों बैटल रॉयल मोड खेलते हैं। इस आर्टिकल में हम दोनों के बैटल रॉयल स्टैट्स पर नज़र डालेंगे और पता करेंगे कि कौन बेहतर है।

Ad

PN Kiara vs Gyan SR: किसके Free Fire MAX में बेहतर स्टैट्स हैं?

PN Kiara

PN Kiara की Free Fire MAX ID 937351111 है और उनका लेवल 72 का है। उनका IGN NG Kiara YT है और नीचे उनके बैटल रॉयल करियर स्टैट्स हैं:

PN Kiara (Image via Garena/Screenshot)
PN Kiara (Image via Garena/Screenshot)

PN Kiara ने 3465 स्क्वाड मैच खेले हैं और उन्हें 553 में जीत मिली है। वो 7563 एलिमिनेशन करने में सफल हुई हैं और उनका K/D रेश्यो 2.60 का है। वो 3426 डुओ मैच में हिस्सा ले चुकी हैं और यहां उनकी 266 में जीत देखने को मिली है। वो 5734 किल कर चुकी हैं और उनका K/D रेश्यो 1.81 का है। PN Kiara ने 5882 सोलो मैचों में से 332 में जीत प्राप्त की हुई है। उन्होंने 8840 एलिमिनेशन निकाले हैं और उनका K/D रेश्यो 1.59 का है।

Ad

Gyan SR

Gyan SR की Free Fire MAX ID 11974209 है और वो 83 लेवल पर हैं। उनका IGN _GyanSR_ है और नीचे उनके बैटल रॉयल स्टैट्स हैं:

Gyan SR (Image via Garena/Screenshot)
Gyan SR (Image via Garena/Screenshot)

Gyan SR ने स्क्वाड मोड में 14398 मैच खेले हैं और 4118 जीत प्राप्त कर चुके हैं। वो 59721 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 5.81 का है। वो 5431 डुओ मैचों में से 1224 में जीत दर्ज करने में सफल हुए हैं। उन्होंने 18086 किल किए हैं और उनका K/D रेश्यो 4.30 का है। Gyan SR ने 3417 सोलो मैच खेले हैं और 436 में उनकी जीत देखने को मिली है। वो 8871 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.98 का है।

Ad

तुलना

PN Kiara और Gyan SR दोनों के बैटल रॉयल स्टैट्स आकर्षक हैं। K/D रेश्यो के हिसाब से देखें, तो Gyan SR सोलो, डुओ और स्क्वाड तीनों ही मोड में आगे हैं।

गरेना फ्री फायर मैक्स से जुड़ी खबरें और इवेंट्स को लेकर अपडेट्स आप यहां पा सकते हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications