Shadow Queen vs Gaming With Laila: किसके Free Fire MAX में बेहतर स्टैट्स हैं?

Free Fire MAX (Image via Garena/Screenshot)
Free Fire MAX (Image via Garena/Screenshot)

Stats Comparison: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) के इंटरनेट पर कई अच्छे प्लेयर हैं और इसमें गर्ल गेमर्स भी शामिल हैं। वो चैनल पर लगातार वीडियो डालकर फैंस का मनोरंजन करती हैं। ऐसी ही दो गेमर्स Shadow Queen और Gaming With Laila हैं। इस आर्टिकल में हम उनके बैटल रॉयल स्टैट्स की तुलना करेंगे।

Ad

Shadow Queen vs Gaming With Laila: किसके Free Fire MAX में बेहतर स्टैट्स हैं?

Shadow Queen

Shadow Queen की Free Fire MAX ID 49486815 है और वो 79 लेवल पर हैं। उनका IGN ShadwQueenYT है और नीचे उनके बैटल रॉयल स्टैट्स हैं:

Shadow Queen (Image via Garena/Screenshot)
Shadow Queen (Image via Garena/Screenshot)

Shadow Queen ने स्क्वाड मोड में 14765 मैच खेले हैं और उन्हें 2947 में जीत मिली है। वो 26092 किल कर चुकी हैं और उनका K/D रेश्यो 2.21 है। डुओ मोड में उन्होंने 2625 मैच खेलते हुए 318 जीते हैं। उन्होंने 4897 किल किए हैं और उनका K/D रेश्यो 2.12 है। Shadow Queen ने सोलो मोड में 2866 मैच खेले हैं और वो 249 जीते हैं। इसी बीच वो 5534 किल करने में सफल रही हैं और उनका K/D रेश्यो 2.11 है।

Ad

Gaming With Laila

Gaming With Laila की Free Fire MAX ID 1147750136 है और वो 78 लेवल पर हैं। उनका IGN Bindass Laila है और नीचे उनके बैटल रॉयल स्टैट्स हैं:

Gaming With Laila (Image via Garena/Screenshot)
Gaming With Laila (Image via Garena/Screenshot)

Gaming With Laila ने स्क्वाड मोड में अभी तक 14918 मैच खेले हैं और उन्हें 4241 में जीत मिली है। वो 31402 किल कर चुकी हैं और उनका K/D रेश्यो 2.94 का है। उन्होंने डुओ मोड में 1655 मैच खेलते हुए 280 जीते हैं। इसी बीच वो 2976 एलिमिनेशन कर चुकी हैं और उनका K/D रेश्यो 2.16 का है। Gaming With Laila ने सोलो मोड में 762 मैच खेले हैं और इसमें से उन्हें 62 में जीत मिल पाई है। वो 1549 किल कर चुकी हैं और उनका K/D रेश्यो 2.21 का है।

Ad

तुलना

Shadow Queen और Gaming With Laila दोनों के बैटल रॉयल स्टैट्स जबरदस्त हैं। K/D रेश्यो के हिसाब से देखें, तो दोनों के स्टैट्स में ज्यादा फर्क नहीं है और वो बेहद करीब हैं। हालांकि, Gaming With Laila थोड़ी आगे हैं।

गरेना फ्री फायर मैक्स से जुड़ी खबरें और इवेंट्स को लेकर अपडेट्स आप यहां पा सकते हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications