TechPro Harsh vs Arrow IB: किसके Free Fire MAX में बेहतर स्टैट्स हैं?

Free Fire MAX (Image via Garena/Screenshot)
Free Fire MAX (Image via Garena/Screenshot)

Stats Comparison: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) के भारत में कई शानदार यूट्यूबर हैं। इसी बीच कुछ अपनी स्किल्स के हिसाब से फैंस का मनोरंजन करते हैं। TechPro Harsh और Arrow IB दोनों ही तगड़े यूट्यूबर हैं। वो अपनी स्किल्स दिखाते हैं। इस आर्टिकल में हम दोनों के बैटल रॉयल स्टैट्स पर नज़र डालेंगे और पता करेंगे कौन आगे है।

Ad

TechPro Harsh vs Arrow IB: किसके Free Fire MAX में बेहतर स्टैट्स हैं?

TechPro Harsh

TechPro Harsh की Free Fire MAX ID 498154909 है और उनका IGN TPH Harsh है। वो 77 लेवल पर हैं और नीचे उनके बैटल रॉयल स्टैट्स हैं:

TechPro Harsh (Image via Garena/Screenshot)
TechPro Harsh (Image via Garena/Screenshot)

TechPro Harsh ने स्क्वाड मोड में 10113 मैच खेले हैं और 2273 में उनकी जीत हुई है। वो 26692 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.40 का है। डुओ मोड में उन्होंने 3404 मुकाबलों में हिस्सा लेते हुए 358 जीत प्राप्त की है। वो 6947 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.28 का है। TechPro Harsh ने 3075 सोलो मैचों में से 217 जीते हैं। वो 6362 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.23 का है।

Ad

Arrow IB

Arrow IB की Free Fire MAX ID 106810195 है और वो 80 लेवल पर हैं। उनका IGN Arrow-iB है और नीचे उनके बैटल रॉयल स्टैट्स दिए गए हैं:

Arrow IB (Image via Garena/Screenshot)
Arrow IB (Image via Garena/Screenshot)

Arrow IB ने स्क्वाड मोड में 17818 मैच खेले हैं और उन्हें 4761 में जीत मिली है। वो 73030 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 5.59 का है। उन्होंने 3277 डुओ मैचों में हिस्सा लेते हुए 690 जीत दर्ज की है। वो 11083 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 4.28 का है। Arrow IB ने 3315 सोलो मैच खेले हैं और उन्हें 743 जीत दर्ज की हुई है। वो 12824 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 4.99 का है।

Ad

तुलना

TechPro Harsh और Arrow IB दोनों के बैटल रॉयल स्टैट्स आकर्षक हैं। K/D रेश्यो के हिसाब से देखें, तो Arrow IB के स्क्वाड, डुओ और सोलो तीनों मोड में स्टैट्स अच्छे हैं।

गरेना फ्री फायर मैक्स से जुड़ी खबरें और इवेंट्स को लेकर अपडेट्स आप यहां पा सकते हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications