Pardeep Narwal Big Achievement Bengaluru Bulls: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में परदीप नरवाल (Pardeep Narwal) अपनी पुरानी टीम बेंगलुरु बुल्स के लिए खेल रहे हैं। सीजन दो के बाद यह पहला मौका है जब डुबकी किंग बुल्स के लिए खेल रहे हैं। अभी तक बेंगलुरु ने इस सीजन 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्होंने जरूर सिर्फ एक मैच जीता है। हालांकि, परदीप नरवाल कुछ कारनामे करने में जरूर कामयाब हुए। इस आर्टिकल में हम आपको उन्हीं के बारे में बताने वाले हैं।#) Pro Kabaddi League में बेंगलुरु बुल्स के लिए बतौर कप्तान परदीप नरवाल ने पहली जीत दर्ज की View this post on Instagram Instagram Postपरदीप नरवाल को PKL 11 में पहली बार बेंगलुरु बुल्स की कप्तानी करने का मौका मिला। इस बीच पहले 4 मैच टीम के लिए ज्यादा अच्छे नहीं गए और उन्हें सभी में हार का सामना करना पड़ा। बुल्स को तेलुगु टाइटंस, गुजरात जायंट्स, यूपी योद्धाज और पुनेरी पलटन के खिलाफ शिकस्त मिली थी। 29 अक्टूबर को बेंगलुरु बुल्स का सामना दबंग दिल्ली केसी के खिलाफ हुआ। बुल्स ने अंत में यह मैच 34-33 से जीता था। यह परदीप नरवाल की बतौर कप्तान बेंगलुरु बुल्स की पहली जीत है। आपको बता दें कि इस मुकाबले में वो अलग अंदाज में दिखाई दिए और उन्होंने रेडिंग से ज्यादा ध्यान कोर्ट पर रहने पर बिताया। डुबकी किंग ने अपने साथी रेडर्स को रेड करने का मौका दिया और इसका फल भी टीम को मिला। उनका प्रयास अब इस लय को आगे भी बरकरार रखने पर होगी।#) Pro Kabaddi League में परदीप नरवाल ने बेंगलुरु बुल्स के लिए पहला सुपर 10 लगाया View this post on Instagram Instagram Postपरदीप नरवाल प्रो कबड्डी लीग सीजन 2 में भी बेंगलुरु बुल्स के लिए खेले थे, लेकिन उन्होंने उस सीजन में एक भी सुपर 10 नहीं लगाया था। हालांकि, PKL 11 में उन्होंने यह कारनामा करके दिखाया और तीसरे ही मैच में बेंगलुरु बुल्स के लिए पहला सुपर 10 लगाया। यूपी योद्धाज के खिलाफ परदीप नरवाल ने 19 रेड की थी, जिसमें उन्होंने 16 रेड पॉइंट्स स्कोर करते हुए सुपर 10 पूरा किया था। डुबकी किंग ने Pro Kabaddi League 2024 में खेले 5 मैचों में सिर्फ एक सुपर 10 लगाया है, लेकिन आने वाले मैचों में जरूर इसे बेहतर करना चाहेंगे।