2 Teams Could Become Champion First Time PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में हर रोज धमाकेदार मैच खेले जा रहे हैं। कई सारी टीमें ऐसी हैं जिन्होंने लगातार बेहतरीन खेल दिखाते हैं टूर्नामेंट में अपनी स्थिति को मजबूत कर लिया है। इन टीमों के परफॉर्मेंस को देखकर ऐसा लगता है कि अब इनका प्लेऑफ में जाना एकदम तय है। इसके अलावा कुछ टीम ऐसी हैं जिनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है।Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के दौरान कुछ टीम ऐसी हैं जो इससे पहले एक भी टाइटल नहीं जीत पाई हैं। हालांकि उनके इस सीजन खिताब जीतने की काफी संभावना है। इन टीमों ने इस सीजन काफी जबरदस्त खेल दिखाया है। आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी दो टीमें इस लिस्ट का हिस्सा हैं।दो टीमें जो पहली बार Pro Kabaddi League का टाइटल जीत सकती हैं2.तेलुगु टाइटंसपवन सेहरावत की तेलुगु टाइटंस ने इस सीजन काफी जबरदस्त खेल दिखाया है। टाइटंस की टीम पिछले तीन सीजन से लगातार आखिरी पायदान पर रह रही थी लेकिन इस सीजन टीम ने एक समय पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर भी कब्जा कर लिया था। अभी भी टाइटंस की टीम अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है। तेलुगु टाइटंस ने इस सीजन 13 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 8 मैचों में जीत मिली है और 5 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। टाइटंस जिस तरह का खेल इस सीजन दिखा रही है, उसे देखते हुए इस बार उनके पीकेएल का टाइटल जीतने की पूरी संभावना है।1.हरियाणा स्टीलर्सहरियाणा स्टीलर्स ने पिछले सीजन फाइनल तक का सफर तय किया था और इस बार ऐसा लग रहा है कि वो टाइटल जीतकर ही मानेंगे। हरियाणा स्टीलर्स इस सीजन अभी तक सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम है। टीम ने अभी तक कुल मिलाकर 13 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 10 मैचों में जीत मिली है और 3 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। अंक तालिका में टीम पहले पायदान पर है। हर एक मैच में हरियाणा की टीम काफी जबरदस्त खेल दिखा रही है और वो टाइटल जीतने के प्रबल दावेदार हैं।