3 Players Who Could Miss PKL 12 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का समापन हुए अभी एक महीना भी नहीं बीता है कि टीमें अभी से आगामी सीजन की तैयारियों में जुट गई हैं। कई सारी टीमों ने अपने पुराने कोच को फायर कर दिया है और उनकी जगह नई नियुक्ति की है। इसके अलावा कुछ खिलाड़ियों के ऊपर भी तलवार लटक रही है। कुछ प्लेयर ऐसे हैं जिनका परफॉर्मेंस पीकेएल के 11वें सीजन के दौरान उतना अच्छा नहीं रहा था। ऐसे में इनके लिए आगामी सीजन के दौरान शायद ही कोई टीम बोली लगाए और ये पीकेएल से बाहर हो सकते हैं।हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो शायद पीकेएल के 12वें सीजन के दौरान खेलते हुए नजर ना आएं।3.नीरज कुमारराइट कवर डिफेंडर नीरज कुमार पिछले सीजन गुजरात जायंट्स की टीम का हिस्सा थे। उन्हें शुरुआत में टीम का कप्तान भी बनाया गया था। हालांकि उनका प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा था। नीरज कुमार ने 18 मैच खेले थे और इस दौरान सिर्फ 21 पॉइंट्स ही ले पाए थे। ऐसे में अगले सीजन के लिए उन्हें शायद कोई खरीददार ना मिले। नीरज कुमार डिफेंडर तो अच्छे हैं लेकिन उनका जिस तरह का प्रदर्शन इस सीजन रहा है। उसे देखते हुए ऐसा लगता है कि वो अगले सीजन अनसोल्ड जा सकते हैं।2.महेंदर सिंहमहेंदर सिंह के पास पीकेएल काफी अनुभव है। वो अभी तक अपने करियर में कुल मिलाकर 147 मैच खेल चुके हैं। पिछले सीजन वो यूपी योद्धा की टीम में थे लेकिन उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था। उन्होंने टीम के लिए कुल 21 मैच खेले थे जिसमें सिर्फ 29 पॉइंट्स ही हासिल कर पाए थे। महेंदर सिंह बहुत अच्छे लय में नहीं दिख रहे हैं और ऐसे में फ्रेंचाइजी शायद अगले सीजन के लिए उनके ऊपर भरोसा ना दिखाएं।1.विकास कंडोलाविकास कंडोला की अगर बात करें तो वो प्रो कबड्डी लीग के टॉप रेडर्स में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में ओवरऑल 837 पॉइंट्स हासिल किए हैं। हालांकि पिछले कुछ सीजन से वो फ्लॉप जा रहे हैं। खासकर 11वां सीजन तो उनके लिए भुलाने वाला रहा। विकास कंडोला ने इस सीजन 8 मैच खेले जिसमें सिर्फ 15 पॉइंट्स ही हासिल कर सके। उनका औसत दो का भी नहीं रहा। ऐसे में अगले सीजन अगर वो खेलते हुए ना दिखें तो इसमें किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए। View this post on Instagram Instagram Post