3 Raiders scored 1 Super 10 till now: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन का इस समय हैदराबाद लेग चल रहा है। इसमें अभी तक ऐसे कई युवा खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। अजीत च्वाहन, देवांक, नरेंदर कंडोला ने अपनी रेडिंग का जलवा दिखाया है और यह 3 या इससे ज्यादा सुपर 10 लगा चुके हैं। इस बीच ऐसे कई बड़े रेडर्स भी हैं जिन्होंने आगामी सीजन में अभी तक सिर्फ एक सुपर 10 ही लगाया है और हम उन्हीं खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं।Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में किन तीन दिग्गजों ने लगाए हैं सिर्फ एक सुपर 10?#3) नवीन कुमार (दबंग दिल्ली केसी) View this post on Instagram Instagram Postदबंग दिल्ली केसी का प्रदर्शन Pro Kabaddi League सीजन 11 में कुछ खास नहीं रहा है और इसकी प्रमुख वजह नवीन कुमार की फॉर्म भी है। नवीन ने इस सीजन अभी तक खेले 4 मैचों में सिर्फ एक सुपर 10 लगाया है और उनके सिर्फ 24 पॉइंट हैं। वो अभी चोटिल हैं और दिल्ली उम्मीद करेगी कि वो वापसी के बाद पुरानी लय में दिखाई देते हुए धमाकेदार प्रदर्शन करेंगे।#2) मनिंदर सिंह (बंगाल वॉरियर्स) View this post on Instagram Instagram Postबंगाल वॉरियर्स के पूर्व कप्तान मनिंदर सिंह की अभी तक पुरानी लय में दिखाई नहीं दिए हैं। इस सीजन खेले 5 मैचों में से उन्होंने सिर्फ एक सुपर 10 लगाया है। उन्होंने हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ खेले गए आखिरी मैच में इस सीजन का पहला सुपर 10 लगाते हुए 12 पॉइंट्स स्कोर किए थे। बंगाल उम्मीद करेगी कि Pro Kabaddi League 2024 में वो इसी फॉर्म को आगे ले जाने में कामयाब होंगे।#1) परदीप नरवाल (बेंगलुरु बुल्स) View this post on Instagram Instagram PostPro Kabaddi League के सबसे बड़े रेडर परदीप नरवाल का प्रदर्शन सीजन 11 में फीका ही रहा है और 6 मैचों में वो सिर्फ 35 पॉइंट्स स्कोर कर पाए हैं। इन 6 मैचों में डुबकी किंग ने सिर्फ एक सुपर 10 लगाया है, जोकि उन्होंने यूपी योद्धाज के खिलाफ इस सीजन में बेंगलुरु बुल्स के तीसरे मैच में लगाया था। इसके बाद से वो कुछ खास नहीं कर पाए हैं। परदीप बीमार होने की वजह सेआखिरी मैच नहीं खेल पाए थे, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि अगले मैच तक वो पूरी तरह फिट हो जाएंगे।