PKL 11 Auction Big Players went Unsold: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के सीजन 11 के ऑक्शन में एक और जहां कुल 8 खिलाड़ियों पर करोड़ों की बोलियां लगी, वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे जिन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। इस लिस्ट में ऐसे कई बड़े खिलाड़ी शामिल हैं, जोकि PKL 11 में खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे। इस आर्टिकल में हम उन्हीं बड़े खिलाड़ियों के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें PKL 11 ऑक्शन में किसी भी टीम ने खरीदा है। #) Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में नहीं खेलेंगे विशाल भारद्वाजPro Kabaddi League ऑक्शन के पहले दिन डिफेंडर विशाल भारद्वाज पर किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। एशियन गेम्स कबड्डी में गोल्ड मेडल विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहे विशाल भारद्वाज PKL के पिछले सीजन में दबंग दिल्ली के लिए खेलते दिखाई दिए थे और उन्होंने कई मौकों पर काफी ज्यादा प्रभावित किया था। हालांकि, ऐसे में उन्हें किसी टीम द्वारा नहीं खरीदा जाना हैरान करने वाला है। PKL के इस सीजन में उनकी कमी काफी खलने वाली है।#) Pro Kabaddi League के लगातार दूसरे सीजन में दीपक हूडा हुए अनसोल्डPKL 10 ऑक्शन के बाद इस सीजन में भी दीपक निवास हूडा अनसोल्ड गए हैं। इस साल की नीलामी को फैंस को उम्मीदें थी कि कुछ टीमें दीपक पर बोली लगा सकती हैं, लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान दीपक निवास हूडा पर किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। उनके पास अनुभव की कोई कमी नहीं है और उनकी फिटनेस को देखते हुए अभी भी वो पूरा योगदान दे सकते हैं। आपको बता दें कि दीपक ने अपने PKL करियर में 157 मैचों में 1119 पॉइंट्स हासिल किए हैं। #) Pro Kabaddi League में राहुल चौधरी का करियर हुआ खत्म?इस लिस्ट में सबसे बड़ा चौंकाने वाला नाम राहुल चौधरी का है। 13 लाख रुपए की बेस प्राइस के साथ दूसरे दिन नीलामी में उतरे राहुल चौधरी पर किसी भी टीम ने दांव नहीं लगाया। ऑक्शन में अनसोल्ड जाने के बाद ऐसा लग रहा है कि राहुल चौधरी का PKL करियर समाप्त हो गया है और शायद उन्हें हम दोबारा इतनी बड़ी लीग में खेलते हुए नहीं देख पाएंगे। Pro Kabaddi League का पिछला सीजन शोमैन के लिए बिल्कुल यादगार नहीं रहा था और 4 मैचों में सिर्फ 6 पॉइंट्स स्कोर किए थे।