3 Big Things Happen First Time In Pro Kabaddi League History : प्रो कबड्डी लीग का 11वां सीजन अब समाप्त होने वाला है। प्लेऑफ की सभी टीमें लगभग पक्की हो चुकी हैं। इस बार कुछ टीमों ने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया तो कुछ टीमों का परफॉर्मेंस काफी निराशाजनक रहा। प्रो कबड्डी लीग में इस बार भी कई बड़े रिकॉर्ड बने लेकिन कुछ चीजें ऐसी हुई हैं जो इससे पहले प्रो कबड्डी इतिहास में कभी नहीं हुई थीं।हम आपको ऐसी ही तीन चीजों के बारे में बताते हैं जो इससे पहले Pro Kabaddi League के इतिहास में कभी नहीं हुई थीं।3.राहुल चौधरी का नहीं खेलनाप्रो कबड्डी लीग का आगाज 2014 में हुआ था और तबसे लेकर अभी तक पहली बार ऐसा हुआ है कि दिग्गज रेडर राहुल चौधरी नहीं खेले हैं। साल 2014 में पहले सीजन से लेकर साल 2023 में 10वें सीजन तक राहुल चौधरी अलग-अलग टीमों का हिस्सा रहे। हालांकि पीकेएल 2024 के ऑक्शन के दौरान किसी भी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा था और इसके बाद उन्होंने संन्यास ले लिया था। ऐसे में पहली बार वो लीग का हिस्सा नहीं हैं। View this post on Instagram Instagram Post2.तेलुगु टाइटंस का एक सीजन में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्डतेलुगु टाइटंस की टीम ने प्रो कबड्डी लीग के इस सीजन में नया रिकॉर्ड बना दिया। उन्होंने अपना बेस्ट प्रदर्शन देते हुए अभी तक 11 मैच जीत लिए हैं। तेलुगु टाइटंस इससे पहले कभी भी एक सीजन में 11 मैच नहीं जीती थी लेकिन इस बार उन्होंने यह बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। टाइटंस ने इस सीजन लगातार तीन मैच जीतने का भी रिकॉर्ड बनाया जो इससे पिछले सीजन में उनसे नहीं हो पा रहा था।1.बेंगलुरु बुल्स का आखिरी पायदान पर रहनाप्रो कबड्डी लीग इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब बेंगलुरु बुल्स की टीम सबसे आखिरी पायदान पर रही है। टीम को इस सीजन अभी तक मात्र 2 ही मैचों में जीत मिली है और 17 मैचों में उन्हें हार मिल चुकी है। अंक तालिका में बुल्स की टीम सबसे आखिरी पायदान पर है और वो इसी स्थान पर फिनिश करेंगे। ऐसे में पीकेएल इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब बुल्स की टीम सबसे आखिरी पायदान पर रहेगी।