3 दिग्गज डिफेंडर जो Pro Kabaddi League के इस सीजन अभी तक पूरी तरह रहे हैं फ्लॉप

सुनील कुमार और नितेश कुमार (Photo Credit - @umumba/@Bengalwarriorz)
सुनील कुमार और नितेश कुमार (Photo Credit - @umumba/@Bengalwarriorz)

3 Big Defenders Poor Performance PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन को 10 दिन से ज्यादा बीत चुके हैं। अभी तक कई सारे धमाकेदार मैच हुए हैं। कुछ युवा खिलाड़ियों ने अपने परफॉर्मेंस से हर किसी को प्रभावित किया है। इनके प्रदर्शन को देखकर लगता है कि ये आगे चलकर पीकेएल के बड़े स्टार खिलाड़ी बन सकते हैं। हालांकि दूसरी तरफ कुछ दिग्गज खिलाड़ी जिनसे काफी ज्यादा उम्मीद थी, वो बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं।

Ad

इन खिलाड़ियों से काफी ज्यादा उम्मीद थी लेकिन ये खिलाड़ी पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। हम आपको ऐसे तीन दिग्गज डिफेंडर्स के बारे में बताते हैं जो अभी तक उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए हैं और फ्लॉप रहे हैं।

आइए जानते हैं Pro Kabaddi League 2024 में फ्लॉप हो रहे कौन-कौन से डिफेंडर्स इस लिस्ट का हिस्सा हैं।

3.सुरिंदर सिंह (बेंगलुरू बुल्स)

बेंगलुरू बुल्स के दिग्गज डिफेंडर सुरिंदर सिंह इस सीजन अभी तक उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उन्होंने अभी तक कुल मिलाकर 5 मैच खेले हैं और इस दौरान 9 ही प्वॉइंट हासिल कर चुके हैं। पहले मैच में सुरिंदर सिंह ने हाई फाइव लगाया था लेकिन उसके बाद अगले तीन मैच में वो सिर्फ तीन ही प्वॉइंट हासिल कर पाए। इससे पता चलता है कि सुरिंदर सिंह पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं और बेंगलुरू बुल्स पर भी इसका असर देखने को मिला है। टीम अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है।

2.सुनील कुमार (यू-मुम्बा)

Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के आगाज से पहले यू-मुम्बा ने सुनील कुमार को अपना कप्तान बनाया था। उनसे काफी ज्यादा उम्मीद थी कि उन्होंने जिस तरह से जयपुर पिंक पैंथर्स को चैंपियन था, उसी तरह का प्रदर्शन वो इस बार भी करेंगे। हालांकि सुनील कुमार इसमें बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं। वो अभी तक तीन मैच में सिर्फ 5 ही प्वॉइंट हासिल कर पाए हैं। इससे उनके खराब प्रदर्शन का अंदाजा लगाया जा सकता है।

Ad

1.नितेश कुमार

नितेश कुमार के नाम Pro Kabaddi League के एक सीजन में सबसे ज्यादा टैकल प्वॉइंट हासिल करने का रिकॉर्ड है। वो पीकेएल के एकमात्र ऐसे डिफेंडर हैं जिन्होंने एक ही सीजन में 100 टैकल प्वॉइंट हासिल किए थे। इसी वजह से उनकी गिनती दिग्गज डिफेंडर्स में होती है। हालांकि इस सीजन बंगाल वारियर्स की तरफ से खेलते हुए नितेश कुमार बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं। वो अभी तक 4 मैच में सिर्फ 9 ही प्वॉइंट ले पाए हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications