3 डिफेंडर जो Pro Kabaddi League में फज़ल अत्राचली के सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं

Neeraj
फजल ने लिए हैं सर्वाधिक टैकल पॉइंट्स (Photo Credit- @Bengalwarriorz/@HaryanaSteelers)
फजल ने लिए हैं सर्वाधिक टैकल पॉइंट्स (Photo Credit- @Bengalwarriorz/@HaryanaSteelers)

Pro Kabaddi League Fazel Atrachali most tackle points record: बंगाल वॉरियर्स के कप्तान फजल अत्राचली ने प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। वह इस लीग में 500 टैकल पॉइंट्स के आंकड़े को छूने वाले पहले डिफेंडर बने हैं। इस सीजन चार मैचों में 14 टैकल पॉइंट्स के साथ सुल्तान फजल ने सधी हुई शुरुआत की है। उनका यह रिकॉर्ड बहुत बड़ा है, लेकिन ऐसा नहीं है कि यह टूटेगा नहीं। वर्तमान समय में लीग में कुछ ऐसे डिफेंडर्स हैं जिनकी उम्र कम है और वे टैकल पॉइंट्स लेने के मामले में काफी अच्छी औसत रखते हैं।

Ad

आइए एक नजर डालते हैं तीन ऐसे ही डिफेंडर्स पर जो फजल के पीकेएल में सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

Pro Kabaddi League में फजल अत्राचली का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं ये डिफेंडर्स

#3 सुनील कुमार

2016 में अपना लीग डेब्यू करने वाले सुनील कुमार एक बेहतरीन डिफेंडर हैं। फिलहाल वह यू मुंबा की कप्तानी कर रहे हैं। सुनील ने अब तक खेले 141 मैचों में 343 टैकल पॉइंट्स अपने नाम किए हैं। वह अभी लीग के सातवें सर्वाधिक टैकल पॉइंट्स वाले डिफेंडर हैं। सुनील अभी केवल 27 साल के ही हैं तो उनके पास समय की भी समस्या नहीं होगी।

#2 नितेश कुमार

यूपी योद्धा के लिए लंबे समय तक खेले नितेश कुमार भी फजल से आगे निकलने के दावेदारों में से एक हैं। नितेश ने अपने डेब्यू सीजन में ही 100 टैकल पॉइंट्स हासिल किए थे। छठे सीजन से लीग खेल रहे नितेश के अलावा कोई दूसरा डिफेंडर अब तक एक सीजन में 100 टैकल पॉइंट्स का आंकड़ा नहीं छू सका है। 133 मैचों में 360 टैकल पॉइंट्स ले चुके नितेश आक्रामक डिफेंडर हैं तो वह जब तक खेलेंगे पॉइंट्स लेते रहेंगे।

#1 मोहम्मदरेज़ा शादलू

फजल के हमवतन शादलू लीग के सबसे खतरनाक डिफेंडर हैं। उनके जैसी निरंतरता अब तक लीग का कोई डिफेंडर नहीं दिखा सका है। शादलू ने डेब्यू सीजन में ही 89 टैकल पॉइंट्स ले लिए थे। दूसरे सीजन में वह 84 और तीसरे में 99 टैकल पॉइंट्स तक पहुंचे थे।

फजल की तरह ही लेफ्ट कॉर्नर खेलने वाले शादलू लीग के अपने तीसरे सीजन में ही चैंपियन बन गए। केवल 72 मैचों में ही 283 टैकल पॉइंट्स ले चुके शादलू बेहद कम समय में लीग के टॉप-15 डिफेंडर्स की लिस्ट में आ गए हैं। यदि इस सीजन भी उन्होंने पिछले तीन सीजनों के प्रदर्शन को दोहराया तो वह टॉप-10 में बड़े आराम से आ जाएंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications